उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली ISBT ने उत्तराखंड परिवहन निगम से मांगा दिल्ली आने वाले यात्रियों का ब्यौरा - Dehradun border

उत्तराखंड परिवहन निगम की 200 बसें रोजाना दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं, जिसमें रोजाना करीब 10,000 यात्री दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं. ऐसे में दिल्ली प्रशासन ने पत्र भेजकर यात्रियों का सारा ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

doon
दिल्ली आने वाले यात्रियों का मांगा ब्यौरा

By

Published : Nov 20, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 4:30 PM IST

देहरादून: त्योहारी सीजन खत्म होते ही एक बार फिर कोरोना वायरस का असर देश के तमाम हिस्सों में देखा जा रहा है. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जहां उत्तराखंड में देहरादून बॉर्डर पर खासकर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रेंडम एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं, अब दिल्ली सरकार ने बसों से आने वाले सभी यात्रियों का विवरण पत्र दिल्ली आईएसबीटी के अधिकारियों को देने का प्रावधान किया है.

हालांकि, इसके लिए आईएसबीटी दिल्ली ने देश के तमाम राज्यों के परिवहन निगम को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है. इसी क्रम में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक को भी दिल्ली आईएसबीटी से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें यह निर्देश हैं कि सभी परिचालकों को जो फॉर्म दिया गया है. उसमें उत्तराखंड से आने वाले सभी यात्रियों का विवरण भरा जाएगा. इस दौरे की जानकारी दिल्ली आईएसबीटी के अधिकारियों को देना होगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में दिखा छठ महापर्व का रंग, अस्तगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य

उत्तराखंड परिवहन निगम की 200 बसें रोजाना दिल्ली के लिए संचालित हो रही हैं, जिसमें रोजाना करीब 10,000 यात्री दिल्ली के लिए यात्रा करते हैं. ऐसे में दिल्ली प्रशासन ने पत्र भेजकर सारा ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की जानकारी दिल्ली सरकार को उपलब्ध हो सके. उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि आईएसबीटी दिल्ली ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत सभी परिचालकों को फॉर्म दे दिया गया है, जिसमें यात्रियों संबंधित ब्यौरा भरा जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details