देहरादून: त्योहारी सीजन खत्म होते ही एक बार फिर कोरोना वायरस का असर देश के तमाम हिस्सों में देखा जा रहा है. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जहां उत्तराखंड में देहरादून बॉर्डर पर खासकर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की रेंडम एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं, अब दिल्ली सरकार ने बसों से आने वाले सभी यात्रियों का विवरण पत्र दिल्ली आईएसबीटी के अधिकारियों को देने का प्रावधान किया है.
हालांकि, इसके लिए आईएसबीटी दिल्ली ने देश के तमाम राज्यों के परिवहन निगम को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है. इसी क्रम में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक को भी दिल्ली आईएसबीटी से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें यह निर्देश हैं कि सभी परिचालकों को जो फॉर्म दिया गया है. उसमें उत्तराखंड से आने वाले सभी यात्रियों का विवरण भरा जाएगा. इस दौरे की जानकारी दिल्ली आईएसबीटी के अधिकारियों को देना होगा.