देहरादून:आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अधिक से अधिक बसों को संचालित करने को लेकर परिवहन मुख्यालय ने अधिकारियों, चालकों और परिचालकों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है. क्योंकि घाटे से उबरने के लिए परिवहन निगम के पास एक अच्छा मौका है. जिसे देखते हुए महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने आदेश जारी कर दिए हैं.
जारी किए गए आदेश के अनुसार 13 से 16 नवंबर तक परिवहन निगम के अधिकारियों, चालकों और परिचालकों को अवकाश नहीं दिया जाएगा. हालांकि, किसी विशेष परिस्थितियों में ही उन्हें अवकाश दिया जाएगा. यही नहीं, परिवहन निगम ने पहले ही यह तय कर दिया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 200 अतिरिक्त बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी. ऐसे में सभी बसें तय समय पर संचालित हो सकें, इसके लिए कार्यशाला में तैनात सभी सीनियर फोरमैन, जूनियर फोरमैन, वरिष्ठ और कनिष्ठ केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस अवधि में सभी कर्मचारियों को शत प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.