देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू के पांचवें चरण में लोगों को काफी छूट दी है. वहीं परिवहन विभाग ने भी सार्वजनिक यात्री वाहनों में अब 50 की जगह 75 फीसदी यात्री बिठाने की अनुमति दे दी है. जिसके लिए परिवहन विभाग की ओर से एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) भी जारी कर दी गयी है.
सोमवार को उत्तराखंड परिवहन विभाग ने जो एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) की है, उसके मुताबिक राज्य के भीतर भी 75 फीसदी क्षमता के साथ सार्वजनिक वाहन चलेंगे. लेकिन किराया सामान्य ही रहेगा. बीते रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने जो एसओपी जारी की थी, उसमें अंतरराज्यीय मार्ग पर ही 75 फीसदी क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन परिवहन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से जारी एसओपी में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के भीतर और अंतरराज्यीय मार्गों पर सार्वजनिक वाहन 50 के बजाए अब से 75 फीसदी यात्रियों के साथ सफर कर सकते हैं.