ऋषिकेश: चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) में इंतजामों का हाल इतना बुरा हो चला है कि ऋषिकेश में रुके यात्रियों को चारधाम का दर्शन कराने के लिए जबरन यातायात सहकारी संघ और टीजीएमओ (टिहरी गढ़वाल मोटर ओनर्स) की 25 बसों को आरक्षित कर लिया है. संभागीय परिवहन विभाग (Uttarakhand Transport Department) ने साफ कर दिया है कि प्राथमिकता चारधाम यात्रा है. जबकि निजी परिवहन कंपनियों की बसों के अधिग्रहण से टिहरी और उत्तरकाशी की निजी बस सेवा पूरी तरह से बाधित होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
टिहरी और उत्तरकाशी रूट पर चलने वाली यातायात सहकारी संघ और टीजीएमओ की करीब 25 बसों को संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने रोक लिया. यातायात अध्यक्ष मनोज ध्यानी के मुताबिक 25 बसों को लेकर जाकर हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय में खड़ा कर दिया गया. बताया कि बसों को जबरन अधिग्रहित करने से टिहरी और उत्तरकाशी के रूट पर लोकल सवारियों को दिक्कत होगी.