देहरादून:उत्तराखंड परिवहन निगम बसों के बेड़े को बढ़ाने की तैयारी में जुट गया है. इसी क्रम में परिवहन निगम पांच सीएनजी बसों को दिल्ली रुट पर चलाने की तैयारी चल रही है. ये पांचों सीएनजी बसें देहरादून से दिल्ली के बीच संचालित की जाएंगी. जिसके लिए परिवहन निगम ने आईजीएल कंपनी के साथ अनुबंध किया है. इसी कड़ी में अभी चालकों को सीएनजी बसों से संबंधित प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. उम्मीद है कि दीपावली के बाद इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि, परिवहन निगम प्रबंधन ने एक निजी कंपनी से पांच सीएनजी बसें खरीदी हैं. जो जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो जाएंगी. संचालन के लिए सभी बसों का पंजीकरण हो चुका है लेकिन, अभी सीएनजी बसों को संचालित करने के लिए चुनिंदा चालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. परिवहन निगम प्रबंधक के अनुसार सीएनजी बसों को लेकर तमाम कागजी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई हैं.
दीपावली के बाद देहरादून-दिल्ली के बीच दौड़ेंगी पांच CNG बसें - देहरादून-दिल्ली सीएनजी बस
उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक निजी कंपनी से पांच सीएनजी बसें खरीदी हैं. जो जल्द ही परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो जाएंगी.
देहरादून खबर
पढ़ें-धरना-प्रदर्शन करने वालों सावधान ! अब कोरोना के नियम तोड़े तो खैर नहीं
वहीं, संचालक महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि निगम की पांच बसों का अनुबंध आईजीएल कंपनी से किया गया है. ये बस जल्द ही परिवहन निगम को मिल जाएंगी और फिर दीपावली के बाद इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. अभी इन सीएनजी बसों के लिए चालकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.