देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना की मार हर वर्ग को झेलनी पड़ रही है. ऐसे में देश-प्रदेश की आर्थिकी गतिविधियों में भी मंदी दर्ज की गई है. उत्तराखंड परिवहन निगम भी इससे अछूता नहीं है. ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवहन निगम ने अब अपने कर्मचारियों के भत्तों में कटौती करना शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से बकायदा इसके लिए एक आदेश भी जारी किया गया है.
उत्तराखंड परिवहन विभाग के वेतन-मानदेय भुगतान के फॉर्मूले के अनुसार, सितंबर 2019 से फरवरी 2020 तक की औसत ड्यूटी के आधार पर तय किया जाएगा. इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि, वर्दी और प्रदूषण समेत तमाम अन्य भत्ते कर्मचारियों को नहीं दिए जाएंगे. सभी संवर्गों के काम का आकलन और अन्य तरह से वेतन निर्धारण की बात भी इस आदेश में कही गई है. वहीं, मार्च 2019 के बाद से रोडवेज कर्मियों को तनख्वाह तक नहीं दी गई है.