उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 150 नई बसें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड परिवहन निगम प्रदेश के मैदानी इलाकों में बसों को संचालित करने के लिए अशोक लेलैंड से 150 नई बसें खरीदने जा रही है.

new roadways buses
उत्तराखंड परिवहन निगम

By

Published : Jan 5, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 6:19 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड परिवहन निगम जल्द ही मैदानी इलाकों के लिए 150 नई बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. इन सभी बसों को निगम के बेड़े में शामिल किया जाएगा. ये सभी 150 नई बसें अशोक लेलैंड कंपनी से खरीदी जा रही हैं.

गौर हो कि इससे पहले उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बसों को संचालित करने के लिए टाटा मोटर्स से 150 नई बसें खरीदी थी, लेकिन ये बसें सड़क पर उतरते ही जबाव दे गई. इन बसों में गियर लीवर के टूटने समेत कई शिकायतें मिली. जिसका संज्ञान लेते हुए निगम ने सीआईआईटी से जांच करवाने के बाद इन सभी बसों को टाटा मोटर्स कंपनी को लौटा दिया है.

यात्रियों को मिलेगी सहूलियत.

ये भी पढ़ेंःसड़क किनारे खड़े वाहन में लगी आग, टला बड़ा हादसा

वहीं, अब मैदानी इलाकों के लिए भी 150 नईं बसें खरीदी जा रही है. उत्तराखंड परिवहन निगम के जनरल मैनेजर दीपक जैन ने बताया कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी) की ओर से अशोक लेलैंड कंपनी से खरीदे जा रही सभी बसों की जांच करवाई जा चुकी है. ऐसे में अगले 15 दिनों में मैदानी इलाकों में इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

बरहाल, उत्तराखंड परिवहन निगम टाटा मोटर्स को वापस भेजी गई 150 बसों को दोबारा अपने बेड़े में शामिल करता है तो अशोक लेलैंड और टाटा मोटर्स कंपनी के बसों को मिलाकर निगम के बेड़े में कुल 300 बसें आ जाएंगे. जिससे प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों का सफर करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

Last Updated : Jan 5, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details