देहरादून: परिवहन निगम ने ड्यूटी में लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए दो सहायक यातायात निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है. हालांकि, दोनों सहायक यातायात निरीक्षक श्रीनगर डिपो के हैं, जो श्रीनगर डिपो में निरीक्षण करने के बजाय ऋषिकेश में चेकिंग कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने एक मार्च को दोनों अधिकारियों को चेकिंग में लापरवाही करने पर चार्जशीट जारी की थी.
ये भी पढ़ें:...तो त्रिवेंद्र का जाना तय, देहरादून में रो रहे थे समर्थक !
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार बसों की चेकिंग में लापरवाही पर एक मार्च को पांच एटीआई को चार्जशीट जारी की गई थी. इनमें पर्वतीय डिपो के एटीआई अब्दुल सत्तार, श्रीनगर डिपो के अजयपाल सिंह व संजय शर्मा, हरिद्वार डिपो के विनोद कुमार व प्रदीप गुप्ता शामिल थे. आरोप था कि चार्जशीट मिलने के बावजूद अजयपाल सिंह व संजय शर्मा ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया. जबकि ये लोग अपने मार्ग के बजाए दूसरे मार्ग पर बसें चेकिंग कर रहे थे. इनके निर्धारित मार्ग पर बेटिकट यात्रा की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद मुख्यालय से दूसरे एटीआई भेजकर बसें चेक करानी पड़ी थी.
जिसके बाद आरएम ने दोनों सहायक यातायात निरीक्षक अजयपाल सिंह और संजय शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. इसके साथ ही परिवहन निगम ने बाकी कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है, कि वो अपना काम ईमानदारी से करें. नहीं तो, ऐसे ही कर्मचारियों की सेवा समाप्त जैसे कार्रवाई भी की जा सकती है.