उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

YearEnder2020: उत्तराखंड रोडवेज का 'कोरोना काल', 80% तक घटी आय

हर साल घाटे से जुझता परिवहन निगम इस बार भी कोरोना काल में बड़ी भयंकर वित्तीय संकट से जुझ रहा है. इस साल में नवंबर माह तक उत्तराखंड परिवहन निगम सिर्फ 74 करोड़ की कमाई कर पाया है. ऐसे में निगम के सामने कर्मचारियों को वेतन देने तक के रुपए नहीं है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट..

By

Published : Dec 22, 2020, 8:02 AM IST

उत्तराखंड
उत्तराखंड रोडवेज का 'कोरोना काल'

देहरादून: साल 2020 शायद ही किसी के लिए अच्छा साल साबित हुआ हो. क्योंकि इस साल के शुरुआती महीनों में ही कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकर मचाकर रख दिया. देश-दुनिया ना सिर्फ इस महामारी का शिकार हुए, बल्कि इसकी वजह से भारी आर्थिक संकट से जुझ रहे हैं. दुनिया के सभी देश इस महामारी से प्रत्यक्ष रूप प्रभावित हुए हैं. इसकी वजह से ना सिर्फ करोड़ों लोग कोरोना संक्रमित हुए, बल्कि लाखों लोगों की जान चली गई. वहीं, इसका सीधा असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड के कई विभाग कोरोना की वजह से आर्थिक संकटों का सामना कर रहे हैं. इन्हीं में एक है उत्तराखंड परिवहन निगम, जिसको इस साल 80 फीसदी से ज्यादा घाटा हुआ है.

उत्तराखंड रोडवेज का 'कोरोना काल'

कोरोना काल के दौर में साल 2020 में हर क्षेत्र को भारी आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ रहा है. वहीं, पिछले कई सालों से करोड़ के घाटे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए यह साल भी बेहद ही बुरा रहा है. स्थिति यह है कि पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर माह तक उत्तराखंड परिवहन निगम को 80% से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हो चुका है. जिसकी एकमात्र अहम वजह कोरोना महामारी है.

80 फीसदी तक घटी आय.

गौरतलब की कोरोना संकटकाल में 22 मार्च से जारी पूर्ण लॉकडाउन के बाद से ही उत्तराखंड रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. ऐसे में छह महीनों के अंतराल के बाद अक्टूबर माह से सीमित संख्या में उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक बार फिर बसों का संचालन शुरू किया, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत 50% सवारियों के साथ ही बसें संचालित की गई. वहीं, नवंबर माह से उत्तराखंड परिवहन निगम ने वातानुकूल और वोल्वो बसों को छोड़कर सामान्य 1303 बसों का संचालन शुरू कर दिया. जिससे परिवहन निगम ने नवंबर माह में 35 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि अक्टूबर माह में उत्तराखंड परिवहन निगम की कमाई महज 18 करोड़ पर ही सिमट कर रह गई.

ये भी पढ़ें:भारत-चीन सीमा से सटे आखिरी गांव सूकी को सड़क की तलाश

ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि इस साल नवंबर माह तक निगम ने महज 71 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि साल 2019 में नवंबर माह तक उत्तराखंड परिवहन निगम ने 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. ऐसे में कोरोना संकटकाल में हुए भारी आर्थिक नुकसान के चलते परिवहन निगम के लिए अपने कर्मचारियों को वेतन देना भी एक बड़ी चुनौती बन गई है. वर्तमान में परिवहन निगम अपने कर्मचारियों के जुलाई माह तक के वेतन का ही भुगतान कर पाया है.

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल उत्तराखंड परिवहन निगम लगभग 600 करोड़ की कमाई का लक्ष्य लेकर चलता है. जिसके तहत सामान्य तौर पर हर महीने उत्तराखंड परिवहन निगम की लगभग 50 करोड़ रुपए तक की कमाई होती है, लेकिन इस बार नवंबर माह तक उत्तराखंड परिवहन निगम की महज 71 करोड़ रुपए की ही कमाई हो पाई है. जो निर्धारित लक्ष्य से लगभग 90% तक कम है.

बहरहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो जस्ट भारी आर्थिक नुकसान से साल 2020 में उत्तराखंड परिवहन निगम को गुजरना पड़ा है, उस उभरने में उसे काफी लंबा वक्त लगेगा. ऐसे में परिवहन निगम के लिए यह एक महत्वपूर्ण चुनौती है कि आने वाले समय में करोड़ों के नुकसान की भरपाई के लिए क्या कुछ विकल्प तलाशता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details