देहरादून:उत्तराखंड के तमाम विभागों के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी दीपावली त्योहार को देखते हुए कर्मचारियों के लिए नगद बोनस देने के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार 4800 ग्रेड पे तक के नियमित कर्मचारियों को 6908 रुपये और संविदा चालकों, परिचालकों व तकनीकी कर्मचारियों को 1184 रुपये का दीपावली बोनस, सशर्त दिया जाएगा. करीब 7 हजार कर्मचारियों को इस बोनस का लाभ मिलेगा.
दीपावली बोनस दिए जाने को लेकर परिवहन निगम ने शर्त रखी है कि बोनस का भुगतान डिपो की दैनिक आय से किया जाएगा. इसके साथ ही न्यूनतम 240 दिन ड्यूटी करने के साथ मैदानी क्षेत्रों में 56000 किलोमीटर और पर्वतीय क्षेत्रों में 36000 किलोमीटर बसों का संचालन करने वाले संविदा चालकों, परिचालकों को ही बोनस मिलेगा. तकनीकी कर्मचारियों को भी न्यूनतम 240 दिन तक कार्यशाला में ड्यूटी पर बोनस मिलेगा. ऐसे सभी संविदा चालकों, परिचालकों को बोनस नहीं दिया जाएगा, जो दुर्घटनाओं और यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराने के मामले में पकड़े गए.
उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, आदेश जारी - roadways employees diwali bonus
दीपावली के मद्देनजर परिवहन निगम ने कर्मचारियों को नगद बोनस देने के आदेश जारी किए हैं. करीब 7 हजार कर्मचारियों को इस बोनस का लाभ मिलेगा.
परिवहन निगम के कर्मचारियों को मिलेगा नगद बोनस.
यह भी पढ़ें-साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया साहसिक विंग
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि निगम ने कार्यरत करीब 7000 कर्मचारियों की दिवाली में एक शानदार पहल कर दीपावली में सभी कर्मचारियों के परिवार में खुशियां भरने का काम किया है. निगम में कार्यरत 3200 नियमित कर्मचरियों को 6908 रुपये बोनस जबकि विशेष श्रेणी/संविदा के 3800 कर्मचारियो को 1184 रुपये नगद भुगतान किया जाएगा.