देहरादून: त्योहारी सीजन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने कर्मचारियों को एक माह की तनख्वाह दी है. पिछले 5 महीने से परिवहन निगम के कर्मचारी वेतन की मांग कर रहे थे. कोरोना वायरस के चलते परिवहन निगम को भारी नुकसान हुआ है. जिसके चलते परिवहन निगम के पास वेतन देने का भी बजट नहीं था. जिसके चलते परिवहन निगम ने खुद उत्तराखंड शासन से बजट मांगा था.
जिसके बाद शासन ने परिवहन विभाग को बीते दिन करीब 15 करोड़ रुपए का बजट देने का शासनादेश भी जारी कर दिया था. लिहाजा, अब परिवहन निगम ने कर्मचारियों को जून माह का वेतन दे दिया है. इसके साथ ही बचे हुए महीने के वेतन का भुगतान परिवहन निगम के पास बजट आने के बाद किया जाएगा.