देहरादून: देशभर में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिसके चलते देश के तमाम राज्यों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. दिल्ली में कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा होने के चलते दिल्ली सरकार ने मंगलवार से रात्रि में कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिये हैं, जारी किए गए आदेश के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू रहेगा. दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का भी शेड्यूल प्रभावित हुआ है.
वर्तमान समय में उत्तराखंड से करीब 250 बसें रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिल्ली पहुंचती हैं. करीब 100 बसें दिल्ली से उत्तराखंड के लिए आती हैं. ऐसे में अब-जब दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कर्फ्यू लगा दिया गया. लिहाजा इन सभी बसों के शेड्यूल को बदलना होगा. इसे देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली जाने वाली सभी बसों के चालक और परिचालकों को यह जानकारी उपलब्ध करा दी है कि वह रात 10 बजे से पहले या फिर सुबह 5 बजे के बाद ही दिल्ली पहुंचे, ताकि बस से जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.
पढ़ें-CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, रुड़की, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी व पिथौरागढ़ समेत टनकपुर आदि से पूरा दिन दिल्ली के लिए बसों का संचालन होता है. रात्रि में करीब 250 बसें दिल्ली पहुंचती हैं. करीब 100 बसें वापसी करती हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा कर्फ्यू का आदेश जारी होने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की सैकड़ों बसों के लिए संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिल्ली पहुंचने वाली बसों के शेड्यूल में अगर बदलाव किया जाता है तो ऐसे में दोपहर में दिल्ली के लिए जाने वाली बसों के शेड्यूल को भी बदलना होगा.