देहरादुन: उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों के किराए में बढ़ोतरी की है. परिवहन निगम ने रविवार से उत्तर प्रदेश की सीमा में जाने वाली सभी बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की है. इसके तहत वोल्वो, एसी और साधारण बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है. परिवहन ने वोल्वो बस के किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी बस के किराए में 21 पैसे और साधारण बसों के किराए में 10 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन की बस देहरादून से दिल्ली जाने के क्रम में यूपी के करीब 175 किलोमीटर क्षेत्र से होकर गुजरती है. वहीं हल्द्वानी मार्ग पर करीब सौ किलोमीटर का सफर तय करती है. इसके अलावा आगरा मार्ग पर 365 किलोमीटर और लखनऊ मार्ग पर 575 किलोमीटर उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से उत्तराखंड परिवहन की बसें गुजरती हैं.