उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से दिल्ली-यूपी जाना हुआ महंगा, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी

उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों के किराये में बढ़ोतरी की है. जिससे परिवहन की बसों से सफर करने वाले यात्री को अब ज्यादा किराया देना होगा. परिवहन ने उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी बसों की किराए में बढ़ोत्तरी की है.

dehradun
उत्तराखंड परिवहन

By

Published : Jan 6, 2020, 11:48 PM IST

देहरादुन: उत्तराखंड परिवहन निगम ने बसों के किराए में बढ़ोतरी की है. परिवहन निगम ने रविवार से उत्तर प्रदेश की सीमा में जाने वाली सभी बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की है. इसके तहत वोल्वो, एसी और साधारण बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है. परिवहन ने वोल्वो बस के किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर, एसी बस के किराए में 21 पैसे और साधारण बसों के किराए में 10 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड परिवहन की बस देहरादून से दिल्ली जाने के क्रम में यूपी के करीब 175 किलोमीटर क्षेत्र से होकर गुजरती है. वहीं हल्द्वानी मार्ग पर करीब सौ किलोमीटर का सफर तय करती है. इसके अलावा आगरा मार्ग पर 365 किलोमीटर और लखनऊ मार्ग पर 575 किलोमीटर उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से उत्तराखंड परिवहन की बसें गुजरती हैं.

उत्तराखंड परिवहन

ये भी पढ़े: औषधीय गुणों से भरपुर है देवभूमि में मिलने वाला ये पेड़, चीन समेत कई देशों में भारी डिमांड

उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा यूपी के सीमा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बसों के किराए में की गई वृद्धि के बाद देहरादून-दिल्ली वोल्वो बस का किराया 731 रुपए से बढ़कर 756 हो गया है. एसी बस की बात करें तो दिल्ली तक जाने वाली एसी बस का किराया 525 रुपए से बढ़कर 599 रुपए हो गया है. वही सामान्य बसों की बात की जाए तो उत्तराखंड परिवहन निगम की देहरादून से दिल्ली जाने वाली सामान्य बसों का किराया 325 रुपए से बढ़कर 355 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details