उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर आचार संहिता का साया, हेली सेवा पर असमंजस बरकार - Char Dham Yatra

इस बार चारधाम यात्रा में आचार संहिता की वजह से नेताओं का चारधाम यात्रा के दौरान न पहुंच पाना और हेलीकॉप्टर कंपनियों का उत्तराखंड में सेवाएं न दे पाना खास होगा. हेलीकॉप्टर कंपनियों की सेवा न दे पाने से यात्रियों को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 2, 2019, 12:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रदेश में 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने हैं तो 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. जिसके लिए प्रदेश सरकार समीक्षा करने में जुटा हुआ है. इस बार आचार संहिता की वजह से चारधाम यात्रा में कई चीजें अलग दिखाई देंगी.

चारधाम यात्रा में वीवीआईपी मूवमेंट पर बना संशय.

इस बार चारधाम यात्रा में आचार संहिता की वजह से नेताओं का चारधाम यात्रा के दौरान न पहुंच पाना और हेलीकॉप्टर कंपनियों का उत्तराखंड में सेवाएं न दे पाना खास होगा. हेलीकॉप्टर कंपनियों की सेवा न दे पाने से यात्रियों को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यूं तो उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं को लेकर मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है. जिस पर हाईकोर्ट को ही अंतिम निर्णय लेना है, लेकिन इस से हटकर देखा जाए तो फिलहाल हेली कंपनियां भी चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. क्योंकि अधिकतर कंपनियों के हेलीकॉप्टर तमाम राजनीतिक दलों द्वारा बुक किए गए हैं.

ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा को हाई कोर्ट की मंजूरी मिल भी जाती है तो चुनाव के चलते 23 मई तक इस सेवा पर संशय बना रहेगा. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि कि इस बार चारधाम यात्रा के लिए कोई भी वीवीआईपी मूवमेंट की सूचना अभी तक तक नहीं मिली है और चुनावी कार्यक्रम होने के चलते राजनेताओं के दौरे 23 मई तक होना काफी मुश्किल है. दिलीप जावलकर ने बताया कि हेली सेवाएं निर्वाचन को लेकर बुकिंग में चल रही है, जिसके कारण उनकी भी सेवा देने को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

बता दें कि उत्तराखंड में यात्रा के दौरान यात्री बड़ी संख्या में यात्री हेली सेवाओं का उपयोग करते हैं पिछले साल 700000 पर्यटकों में से करीब 125000 पर्यटकों ने हवाई सेवा के जरिए बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे. ऐसे में इस बार मामला कोर्ट और हेली कंपनियों के निर्वाचन में व्यस्त होने के कारण फंसता नजर आ रहा है. एडवांस बुकिंग करने वाले यात्रियों को भी हेली सेवाओं का फायदा मिलने की संभावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details