उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना है बायोटेररिज्म, इसमें चौथा विश्वयुद्ध कराने की क्षमता: सतपाल महाराज

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार कोरोना संक्रमण एक बायोटेररिज्म है. महाराज का कहना है कि बायोटेररिज्म, थर्ड वर्ल्डवॉर के बाद फोर्थ वर्ल्डवॉर कराने की क्षमता रखता है.

Satpal Maharaj told Corona Bioterrorism
Satpal Maharaj told Corona Bioterrorism

By

Published : May 23, 2021, 5:52 PM IST

देहरादून:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तांडव मचा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. तो वही, लाखों लोग अभी भी इसके चपेट में है. कोरोना संक्रमण के सवाल पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार कोरोना संक्रमण एक बायोटेररिज्म है.

बायोटेररिज्म है कोरोना- महाराज

वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि कोरोनावायरस चीन के बुहान शहर से निकला है. क्योकि, वहां हमेशा से ही बहुत ज्यादा गंदगी फैली रहती है. वहीं, कुछ लोगो का मानना है कि चीन के बुहान शहर में स्थित लैब में इसे कृत्रिम रूप से बनाया गया है. इस वायरस को इसलिए बनाया गया है, ताकि पहले महामारी बना ले और फिर उसका मुकाबला करेंगे, जो आज पूरे विश्व में फैल गई है. महाराज ने बताया कि बायोटेररिज्म, थर्ड वर्ल्ड वार के बाद फोर्थ वर्ल्ड वॉर का पोटेंशियल रखता है.

पढ़ें-रुड़की के गांवों में पैर पसारता कोरोना, एक महीने में 50 से ज्यादा लोगों की मौत

बायोटेररिज्म को कंट्रोल करने की जरूरत

बायोटेररिज्म फैलता जा रहा है, जिसे कंट्रोल करने की जरूरत है. हालांकि, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को पूरे सिस्टम को अपग्रेड करना होगा. हालांकि, जैविक युद्ध एक ऐसा युद्ध है, जिसमें माल का नुकसान नहीं होता है, बल्कि जान का सबसे अधिक नुकसान होता है.

वर्तमान समय में विश्वभर में जैविक युद्ध का तांडव देखने को मिल रहा है. इसके लिए सभी देशों को सजग होने की जरूरत है. यही नहीं भारत देश में डीआरडीओ और डिफेंस में भी इस बारे में सोचने की जरूरत है. क्योंकि जैविक युद्ध का जो टेररिज्म है अगर यह दोबारा होता है, तो इसके लिए क्या कुछ व्यवस्थाएं करनी है इस और भी ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details