देहरादून:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में तांडव मचा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. तो वही, लाखों लोग अभी भी इसके चपेट में है. कोरोना संक्रमण के सवाल पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार कोरोना संक्रमण एक बायोटेररिज्म है.
वहीं, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि कोरोनावायरस चीन के बुहान शहर से निकला है. क्योकि, वहां हमेशा से ही बहुत ज्यादा गंदगी फैली रहती है. वहीं, कुछ लोगो का मानना है कि चीन के बुहान शहर में स्थित लैब में इसे कृत्रिम रूप से बनाया गया है. इस वायरस को इसलिए बनाया गया है, ताकि पहले महामारी बना ले और फिर उसका मुकाबला करेंगे, जो आज पूरे विश्व में फैल गई है. महाराज ने बताया कि बायोटेररिज्म, थर्ड वर्ल्ड वार के बाद फोर्थ वर्ल्ड वॉर का पोटेंशियल रखता है.
पढ़ें-रुड़की के गांवों में पैर पसारता कोरोना, एक महीने में 50 से ज्यादा लोगों की मौत