उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक बार फिर कोरोना संक्रमित हुए सतपाल महाराज, स्टाफ का लिया गया सैंपल, हुए आइसोलेट

सतपाल महाराज एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गये हैं. पॉजिटव होने के बाद सतपाल महाराज लाल डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए हैं.

uttarakhand-tourism-minister-satpal-maharaj-tested-positive-for-covid-19
एक बार फिर कोरोना संक्रमित हुए सतपाल महाराज

By

Published : Jan 5, 2022, 9:18 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गये हैं. पॉजिटव होने के बाद सतपाल महाराज लाल डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए हैं. वहीं, आज हुए कैबिनेट बैठक में भी सतपाल महाराज शामिल नहीं हुए थे.

सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके स्टाफ के 20 से अधिक लोगों का सैंपल लिया गया है. साथ ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं, सतपाल महाराज ने कहा है कि मेरे संपर्क में एहतियातन अपना टेस्ट जरूर करवा लें.

पढ़ें-उत्तरकाशी में बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे हुआ बंद, इतनी ठंड की फट गई पेयजल लाइन!

बताया जा रहा है कि आज दोपहर में सतपाल महाराज को कुछ दिक्कत हुई. जिसके बाद उन्होंने उन्‍होंने कोरोना जांच कराई. जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये. बता दें इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे और उनकी पत्नी भी कल कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.

पढ़ें-खटीमा: BJP की विजय संकल्प यात्रा का समापन, नितिन गडकरी ने की ये घोषणाएं

पहले भी हो चुके हैं संक्रमित: बता दें इससे पहले साल 2020 में भी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनका परिवार और स्‍टाफ के सदस्‍य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. सतपाल महाराज समेत उनके परिजनों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने उनके कोठी वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. इतना ही नहीं तब कोरोना संक्रमित होने से पहले सतपाल महाराज ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था. जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में भाग लेने वाले दूसरे सभी मंत्रियों को भी होम क्‍वारंटीन किया गया था.

क्या है कोरोना की स्थिति: कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में स्थिति बिगड़ती जा रही है. राज्य में आज बुधवार को कोरोना के 505 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में सक्रिय मामले एक हजार पहुंच गए हैं. देहरादून जनपद में ही आज कोरोना के 253 नए मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details