मसूरी: हिमालयन कॉन्क्लेव होने के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ने पर्यटन के विस्तार करने की कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मसूरी में मुलाकात की. इस दौरान दोनों प्रदेशों के बीच पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार करने को लेकर चर्चा हुई.
सतपाल महाराज ने बताया कि जयराम ठाकुर से मुलाकात के दौरान रिवर राफ्टिंग पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई बुग्याल हिमाचल प्रदेश से जुड़े हैं. ऐसे में उनको क्रियाशील करने के लिए जल्द हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा, जिससे बुग्याल चालू हो सके.