उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की लाइफलाइन चारधाम यात्रा पर ब्रेक, करोड़ों से हजारों में आई पर्यटकों की संख्या

2020 के कोरोना लॉकडाउन से अब तक उत्तराखंड का पर्यटन ग्राफ सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे सबसे ज्यादा वो लोग प्रभावित हुए हैं, जिनका घर उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार से चलता था. आज भी ऐसे लोग 2 वक्त की रोजी-रोटी के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं. अफसोस की बात ये है कि सरकार की तरफ से इनको आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है.

By

Published : May 27, 2021, 6:46 PM IST

dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावना है. प्रदेश में तमाम ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. भारी संख्या में पर्यटकों का उत्तराखंड में जमावड़ा रहता है. पर्यटकों के कारण ही उत्तराखंड के कई पर्यटन कारोबारियों की रोजी-रोटी चलती है. लेकिन 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न हो गई. संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के चलते पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से थम गईं. हालांकि, अनलॉक के दौरान पर्यटन गतिविधियां धीरे-धीरे तो शुरू हुई, लेकिन बची-खुची कसर कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर ने निकाल दी है.

उत्तराखंड की लाइफलाइन चारधाम यात्रा पर ब्रेक.
पिछले साल की तरह ही पर्यटन ठपसाल 2020 में अनलॉक के दौरान राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया. जिसका नतीजा यह रहा कि एक बार फिर प्रदेश में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि सरकार के कोरोना नियमों के कारण पर्यटकों की संख्या सीमित रही. बावजूद इसके हजारों की संख्या में पर्यटकों ने उत्तराखंड की ओर रुख किया. इसके अतिरिक्त चारधाम के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचे. लेकिन कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की दस्तक के बाद एक बार फिर स्थितियां पिछले साल की तरह ही बन गई हैं. मौजूदा वक्त में पिछले साल की तरह ही पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो गई हैं.
उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की संख्या.

ये भी पढ़ेंः डांसर राघव जुयाल ने टिहरी के अस्पतालों को दी कोरोना बचाव सामग्री

पर्यटकों के पसंदीदा पर्यटक स्थल
प्रदेश में मुख्य रूप से धार्मिक स्थल, चारधाम, हेमकुंड साहिब, हरिद्वार, ऋषिकेश, नानकमत्ता और पिरान कलियर हैं. जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसके साथ ही तमाम पर्यटक स्थल ऐसे भी हैं जहां पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत और शांत वादियों का लुत्फ उठाने आते हैं. जैसे मसूरी, धनौल्टी, नैनीताल, फूलों की घाटी, औली, लैंसडाउन, टिहरी झील, चोपता, चकराता, सहस्त्रधारा. यही नहीं, वन्य जीव प्रेमी कॉर्बेट नेशनल पार्क, राजाजी नेशनल पार्क और नंदा देवी नेशनल पार्क का रुख भी करते हैं. इसके साथ ही साहसिक गतिविधियों के लिए राफ्टिंग, स्कीईंग, पर्वतारोहण आदि के लिए भी हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना के कारण गतिविधियां बंद होने के कारण प्रदेश की लाइफलाइन कहा जाने वाला पर्यटन ठप पड़ा है.

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु.
2019 में करीब 4 करोड़ पर्यटक उत्तराखंड आएउत्तराखंड में पर्यटन की ना सिर्फ अपार संभावनाएं हैं, बल्कि वर्तमान समय में तमाम ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जहां बीते सालों में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते थे. साल 2018 की बात की जाए तो यह आंकड़ा करीब साढ़े तीन करोड़ से अधिक तक चला जाता है. हालांकि साल 2019 में यह आंकड़ा 3 करोड़ 92 लाख तक पहुंच गया था. यही नहीं, हर साल चारधाम की यात्रा में भी लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं. जिससे उत्तराखंड के लाखों परिवारों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है. लेकिन साल 2020 में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड का पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है.

ये भी पढ़ेंः कोविड कर्फ्यू में अन्नदाता को राहत, गेहूं लेकर क्रय केंद्र पहुंच रहे किसान

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों को छूट देने पर विचार
प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण इस साल भी पर्यटन गतिविधियां बंद पड़ी हैं. जिसके चलते पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारी लगातार सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पिछले साल सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और लाइसेंस नवीनीकरण, बिजली बिलों के भुगतान में छूट दी गई थी. ऐसे में इस साल भी इन कारोबारियों को छूट दिए जाने के लिए पर्यटन महकमे ने विचार-विमर्श करना शुरू कर दिया है. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि व्यापारियों को राहत देने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है. जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने प्रस्ताव रखकर इस विषय पर चर्चा की जाएगी.

पर्यटकों का उत्तराखंड भ्रमण

2020- 67,387 पर्यटक उत्तराखंड आए (चारधाम यात्रा को छोड़कर)

2020- 3,21,906 श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे

यमुनोत्री- 7,728 श्रद्धालु

गंगोत्री- 23,774 श्रद्धालु

केदारनाथ- 1,35,349 श्रद्धालु

बदरीनाथ-1,55,055 श्रद्धालु

2021- 1 जनवरी से 25 मई 2021 तक 10,625 पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे.


स्थितियां सामान्य होते ही शुरू होंगी पर्यटन गतिविधियां
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से ठप हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यापारियों की चिंता करते हुए दो दौर की बैठकें भी हो चुकी हैं. इन बैठकों में व्यापारियों की समस्याओं से संबंधित प्रारूप तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. हालांकि, यह तय है कि जिस तरह से राज्य सरकार ने पिछले साल इन व्यापारियों की सहायता की थी, इस साल भी उन व्यापारियों की सहायता की जाएगी. यही नहीं, महाराज ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान समय में स्थितियां थोड़ी विपरीत हैं. लेकिन उम्मीद है कि जैसे ही स्थितियां सामान्य होंगी, वैसे ही पर्यटन गतिविधियां धीरे-धीरे चलनी शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में आम और लीची की बंपर पैदावार, फिर भी काश्तकार परेशान

कारोबारी कर रहे राहत देने की मांग

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि पिछले साल भी पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से ठप रही हैं. इस साल भी पर्यटन गतिविधियां पूरी तरह से बंद हैं. इसके चलते ना सिर्फ होटल व्यवसाय से जुड़े व्यापारी, बल्कि टैक्सी संचालकों समेत अन्य छोटे-मोटे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन अभी तक राज्य सरकार इस पर कोई निर्णय नहीं ले पाई है. हालांकि, लाखों परिवारों की रोजी-रोटी पर्यटन गतिविधियों पर ही टिकी हुई है. ऐसे में इन सभी को अपना घर चलाने के लिए सरकार के सहायता की जरूरत है.

उत्तराखंड पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या
2014- 2,26,30,045 पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे. जिसमें 2,25,20,097 भारतीय और 1,09,948 विदेशी पर्यटक शामिल थे.
2015- 2,94,06,246 पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे. जिसमें 2,92,95,152 भारतीय और 1,11,094 विदेशी पर्यटक शामिल थे.
2016- 3,17,76,581 पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे. जिसमें 3,16,63,782 भारतीय और 1,12,799 विदेशी पर्यटक शामिल थे.
2017- 3,47,23,199 पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे. जिसमें 3,45,81,097 भारतीय और 1,42,102 विदेशी पर्यटक शामिल थे.
2018- 3,68,52,204 पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे. जिसमें 3,66,97,678 भारतीय और 1,54,526 विदेशी पर्यटक शामिल थे.
2019- देश-विदेश से 3,92,25,740 पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे थे.
2020- देश के तमाम हिस्सों से करीब 3,97,583 लोगों ने उत्तराखंड का रुख किया.
2021- 26 मई तक प्रदेश में 10,625 पर्यटक ही उत्तराखंड पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details