उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यूटीडीबी करेगा सम्मानित - Website of Uttarakhand Tourism Department

प्रदेश में कोरोना के मामले कम होते ही पर्यटन व्यवसाय पटरी पर लौटने लगा है. वहीं, उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से सफाई अभियान चलाया जाएगा.

Uttarakhand Tourism Development
उत्तराखंड पर्यटन विभाग

By

Published : Sep 5, 2021, 8:52 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (Uttarakhand Tourism Development Council) की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 16 सितंबर को किया जायेगा. इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से देवभूमि उत्तराखंड को स्वच्छ बनाने के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए होटल, गेस्ट हाउस, गैर सरकारी संगठनों, शहरी स्थानीय निकायों, रेस्तरां, होम स्टे और स्वयंसेवी संगठन, यूटीडीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना के मामले कम होते ही उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर पर्यटन की गतिविधियों को शुरू किया गया है. ऐसे में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विशेष पहल शुरू की जा रही है. 15 दिवसीय अभियान के जरिए प्रदेश भर के सभी 13 जिलों के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा. वहीं, पर्यटन सचिव, दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी का मुख्य स्रोत है.

पढ़ें-जुबिन नौटियाल को अपने घर देख हिमानी बुंदेला हो गईं हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन

देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को यहां स्वच्छ और सुंदर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विभाग की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. इस विशेष अभियान में प्रदेश भर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को स्वच्छ रखने के लिए कार्य कर रहे सभी लोगों के लिए यह एक अच्छा अवसर है. उन्होंने कहा कि हम भविष्य में संगठनों के साथ स्वच्छता अभियान चलाने के लिए तत्पर हैं.

पढ़ें-फटा पोस्टर-भड़के काऊ: मंत्री धन सिंह के सामने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाए, दोनों ओर से तू-तू मैं मैं

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की अपर निदेशक पूनम चंद ने बताया कि उत्तराखंड आने वाले देश-दुनिया के पर्यटकों को स्वच्छ व सुंदर वातवारण उपलब्ध कराने के लिए यूटीडीबी की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सम्मान समारोह में प्रदेश को स्वच्छ रखने में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. 30 सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

आवेदक पर्यटन विभाग की वेबसाइट www.uttarakhandtourism.gov.in और aduktourism@gmail.com पर फार्म ई-मेल भी कर सकते हैं. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के कार्यालय पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पर्यटन भवन निकट ओएनजीसी हैलीपैडगढी कैंट 248001 देहरादून पर डाक द्वारा या स्वयं आकर भी जमा करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details