देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य में रिस्पॉन्सिबल और सस्टेनेबल टूरिज्म की दिशा में पर्यटन विभाग ने एक नया कदम उठाया है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने रिस्पॉन्सिबल और सस्टेनेबल टूरिज्म की दिशा में एक साझा प्रयास शुरू कर किया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से अपर निदेशक पूनम चंद और पर्यटन हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल (THSC) की तरफ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन बहादुर ने एमओयू (MOU) साइन किया.
इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा मेहमान नवाजी के मामले में उत्तराखंड पूरे देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में विख्यात है. उन्होंने कहा आज एमओयू साइन होने के बाद उत्तराखंड की इस विश्वव्यापी पहचान में चार चांद लग जाएंगे. पर्यटन व्यवसाय में काम कर रहे लोगों को इस कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके तहत हॉस्पिटैलिटी को और बेहतर कैसे किया जाए, इस पर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Kedarnath Yatra: श्रद्धालुओं के लिए लोकल लैंग्वेज जानने वाले जवानों की होगी तैनाती, रजिस्ट्रेशन प्लान भी तैयार