उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेडिंग डेस्टिनेशन का खाका तैयार करने में जुटा पर्यटन महकमा

पर्यटन विभाग उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन की कार्य योजना तैयार करने जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के खूबसूरत वादियों में विशेषकर त्रिजुगी नारायण, औली और कुमाऊं के कई क्षेत्रों के साथ ही गढ़वाल मंडल के हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने की कवायद की जा रही है.

wedding destination

By

Published : Jul 6, 2019, 11:46 PM IST

देहरादूनः त्रिवेंद्र सरकार जल्द ही वेडिंग डेस्टिनेशन का खाका तैयार करने जा रही है. वेडिंग डेस्टिनेशन के स्वरूप को अमलीजामा पहनाने के लिए पर्यटन विभाग ने अपनी कवायद तेज कर दी है. इसके तहत प्रदेश के खूबसूरत स्थानों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके अलावा धार्मिक पर्यटन के जरिए सैलानियों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर सके.

जानकारी देते पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर.

गौर हो कि हाल ही में औली में गुप्ता बंधुओं की शाही शादी संपन्न हुई थी. ये शादी कई मायनों से काफी चर्चाओं में रही. जिसके बाद पर्यटन विभाग ने सबक लेते हुए वेडिंग डेस्टिनेशन की कार्य योजना को तैयार करने का निर्णय लिया है. प्रदेश के खूबसूरत वादियों में विशेषकर त्रिजुगी नारायण, औली और कुमाऊं के कई क्षेत्रों के साथ ही गढ़वाल मंडल के हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने की कवायद पहले ही तेज हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शुरू हुआ बीजेपी सदस्यता अभियान, सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किया टोल फ्री नंबर

जिसके चलते अब पर्यटन महकमे ने प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल दोनों ही क्षेत्रों के ऐसे स्थलों को चयन करने का मन बनाया है. जहां पर विवाह समारोह आयोजित की जा सके. वहीं, पर्यटन महकमे का वेडिंग डेस्टिनेशन की गाइडलाइन तैयार करने के दौरान मुख्य फोकस पर्यावरण संतुलन पर भी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः शराब माफिया को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस का पलटवार, इंदिरा हृदयेश बोली- बीजेपी की दोहरी नीति

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में वेडिंग डेस्टिनेशन की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. जिससे जो लोग उत्तराखंड में अपना विवाह समारोह आयोजित करना चाहते हैं. वो यहां आकर विवाह समारोह आयोजित कर सकें. बहरहाल, ऐसे में अब देखना ये होगा कि सब कुछ ठीक रहा तो, पर्यटन महकमा कौन-कौन से वेडिंग डेस्टिनेशन चिह्नित करेगा? साथ ही इन डेस्टिनेशनों को कब तक तैयार किया जाएगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details