देहरादूनः त्रिवेंद्र सरकार जल्द ही वेडिंग डेस्टिनेशन का खाका तैयार करने जा रही है. वेडिंग डेस्टिनेशन के स्वरूप को अमलीजामा पहनाने के लिए पर्यटन विभाग ने अपनी कवायद तेज कर दी है. इसके तहत प्रदेश के खूबसूरत स्थानों को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके अलावा धार्मिक पर्यटन के जरिए सैलानियों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उत्तराखंड की ओर रुख कर सके.
गौर हो कि हाल ही में औली में गुप्ता बंधुओं की शाही शादी संपन्न हुई थी. ये शादी कई मायनों से काफी चर्चाओं में रही. जिसके बाद पर्यटन विभाग ने सबक लेते हुए वेडिंग डेस्टिनेशन की कार्य योजना को तैयार करने का निर्णय लिया है. प्रदेश के खूबसूरत वादियों में विशेषकर त्रिजुगी नारायण, औली और कुमाऊं के कई क्षेत्रों के साथ ही गढ़वाल मंडल के हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किये जाने की कवायद पहले ही तेज हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में शुरू हुआ बीजेपी सदस्यता अभियान, सीएम त्रिवेंद्र ने जारी किया टोल फ्री नंबर