देहरादून:उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने एक जुलाई से चरणबद्ध तरीके से चारधाम यात्रा खोलने (Chardham Yatra Permission) का निर्णय लिया है. हालांकि फिलहाल 1 जुलाई से चारों धामों से संबंधित जिलों के लोगों ही यात्रा कर सकेंगे. वहीं, 11 जुलाई से सभी प्रदेश वासियों को चारधाम की यात्रा पर जाने की अनुमति होगी. ऐसे में आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जुझ रहे पर्यटन कारोबारियों (tourism businessmen) को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.
ऐसे में उम्मीद है कि पिछले साल की तरह एक बार फिर चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां (tourism activities) रफ्तार पकड़ेंगी. वहीं, वर्तमान समय में किसी भी पर्यटक को उत्तराखंड आने की छूट है. बशर्ते उन्हें आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट (RT-PCR Negative report ) लानी होगी. वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) के मामले कम होने के बाद से ही प्रदेश में पर्यटकों का रुख तेजी से बढ़ने लगा है. वर्तमान समय में प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की तादाद बढ़ने लगी है. यही नहीं, होटलों को बुकिंग भी मिलनी शुरू हो गई है.
मसूरी और नैनीताल के होटल व्यापारियों (hotel merchants) ने बताया कि कोरोना संक्रमण (corona infection) की वजह से, उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन अब एक बार फिर से बुकिंग शुरू हो गई है. वीकेंड के लिए 40 से 50 फीसदी तक बुकिंग हो चुकी है और आगे भी लगातार बुकिंग जारी है.