उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 11 am - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

संसद में गूंजा उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा का मामला. जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: आठवें दिन भी बचाव-राहत कार्य जारी, दो और शव मिले. पढ़ें ऐसी ही उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 11 बजे तक की 10 खबरें.

Uttarakhand Top10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें .

By

Published : Feb 14, 2021, 11:22 AM IST

1.संसद में गूंजा उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा का मामला

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बड़ी त्रासदी हुई. जोशीमठ के तपोवन इलाके में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा. ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से कई इलाके तबाह हो गए. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और कई अब भी लापता हैं.

2.जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: आठवें दिन भी बचाव-राहत कार्य जारी, दो और शव मिले

उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी सूचना में अब तक चमोली आपदा में 40 शव बरामद हुए हैं, जिसमें 13 शवों की शिनाख्त की गई है और 164 लोग लापता हैं. रेस्क्यू लगातार जारी है.

3.शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें

फिल्मी कलाकारों और निर्देशकों को उत्तराखंड की खूबसूरती खूब भा रही है. जिसके लिए फिल्मी कलाकार और निर्देशक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की पोत्री स्मिता दहल हिंदी गीतों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची हैं. जिसमें वह ऋषिकेश धनौल्टी-टिहरी हर्षिल में शूटिंग करेंगी. हिंदी एल्बम 'इबादत बन गए हो', 'दीवाने तेरे नैना' आदि गीतों के लिए शूटिंग करेंगी.

4.CM के निजी स्टाफ पर भारी-भरकम खर्च, RTI से मिली जानकारी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

मुख्यमंत्री के पास सरकारी अमले के अलावा 28 निजी लोगों का स्टाफ है, जिन्हें हर महीने मोटा भुगतान किया जा रहा है. इतना ही नहीं कई लोगों के मोबाइल के बिलों का भुगतान भी सरकार द्वारा किया जा रहा है.

5.ऋषिगंगा की झील खतरनाक नहीं, मौके पर पहुंची SDRF ने जारी किया वीडियो

नवनीत भुल्लर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस झील की चौड़ाई 50 मीटर के करीब है, इसके साथ ही इसकी लंबाई फिलहाल 200 मीटर तो दिखाई दे रही है लेकिन आगे से मोड़ होने की वजह से पूरी लंबाई दिखाई नहीं दे रही.

6.भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण जोरों पर, दिन-रात जुटी BRO

7 फरवरी को ग्लेशियर फटने से चमोली में आई भीषण आपदा के बाद नीती घाटी के 12 गांव देश-दुनिया से आज भी अलग-थलग पड़े हुए हैं. यहां बीआरओ द्वारा रैणी गांव के पास ऋषिगंगा के ऊपर तेजी से वैली ब्रिज बनाने का काम जारी है. रात दिन यहां पर बीआरओ की सात से आठ मशीनें मार्ग के दोनों ओर काम में लगी हुई हैं.

7.आज से शुरू हो रही है ड्राइव 'सबजर उत्तराखंड अभियान', दिल्ली से होगा फ्लैग ऑफ

राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन आज से 24 फरवरी तक 'ड्राइव सबजर उत्तराखंड अभियान' का आयोजन कर रहा है. इस अभियान का फ्लैग ऑफ दिल्ली से होगा, जो 14 फरवरी यानी आज को दिल्ली से निकलकर 15 फरवरी को ऋषिकेश पहुंचेगा. इसके बाद प्रदेश के तमाम जगहों से होते हुए यह ड्राइव 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा.

8.हरिद्वार के ब्रह्मपुरी ट्रैक पर होगा हाई स्पीड रेल का ट्रायल, जारी की गई चेतावनी

देहरादून रेलवे ट्रैक पर रविवार को फास्ट स्पीड ट्रेन का ट्रायल होने जा रहा है. हरिद्वार से देहरादून व हरिद्वार से ऋषिकेश ट्रैक पर कल सौ की स्पीड से ट्रेनों को दौड़ाया जाएगा. रेलवे ने इस ट्रायल को देखते हुए सभी से रेलवे ट्रैक के आसपास सावधानी बरतने व ट्रैक क्रॉस न करने की चेतावनी जारी की है.

9.सपना बनकर रह गया लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण, लोगों में रोष

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इसी को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगने भी शुरू हो गए हैं. वहीं लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की सुस्त चाल से लोगों में सरकार के खिलाफ खासा रोष है. लोगों का कहना है कि इस मार्ग को गति न मिलने से उनको लाभ नहीं मिल पा रहा है. जबकि वो लंबे समय से मार्ग की मांग करते आए हैं.

10.दूसरे चरण का कोरोना वैक्सीननेशन शुरू, SDM ने लिया जायजा

प्रदेश में कोरोना वैक्सीननेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसके तहत प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी स्वास्थ्य कर्मियों को बीते दिन कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों को भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details