उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड की सुर्खियां

यूपी में 40 फीसदी महिलाओं को भागीदारी, क्या कांग्रेस उत्तराखंड में भी देगी ये जिम्मेदारी?, आप को मिला लोकगायक रजनीकांत का समर्थन, अजय कोठियाल ने बीजेपी-कांग्रेस को बताया भांग्रेस, पिथौरागढ़ में महिला मतदाता करेंगी हार-जीत का फैसला, 3 विधानसभाओं में संख्या अधिक.. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand latest news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

By

Published : Jan 15, 2022, 1:02 PM IST

1. यूपी में 40 फीसदी महिलाओं को भागीदारी, क्या कांग्रेस उत्तराखंड में भी देगी ये जिम्मेदारी ?

प्रियंका गांधी और कांग्रेस का नारा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' इन दिनों खूब चर्चा में है. यूपी में कांग्रेस ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का फैसला किया है. अब उत्तराखंड की महिलाएं भी उम्मीद कर रही हैं कि कांग्रेस यहां भी 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दे. क्या कांग्रेस ऐसा कर पाएगी. पेश है हमारी खास रिपोर्ट.

2. आप को मिला लोकगायक रजनीकांत का समर्थन, अजय कोठियाल ने बीजेपी-कांग्रेस को बताया भांग्रेस

गंगोत्री विधानसभा सीट में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और सीएम कैंडिडेट (रि) कर्नल अजय कोठियाल लगातार (AAP leader Ajay Kothiyal) जनाधार को बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसी जनाधार को बढ़ाते हुए प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक और गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित रजनीकांत सेमवाल ने (रि) कर्नल अजय कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना समर्थन दिया है.

3. पिथौरागढ़: महिला मतदाता करेंगी हार-जीत का फैसला, 3 विधानसभाओं में संख्या अधिक

आगामी विधानसभा चुनाव में पिथौरागढ़ जिले में महिलाएं निर्णायक भूमिका में होंगी. यहां 4 में से 3 विधानसभाओं में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. ऐसे में जीत का सेहरा उसी के सिर सजेगा जो महिला मतदाताओं को रिझाने में कामयाब होगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि पिथौरागढ़ की तीन विधानसभाओं में महिला वोटर ही प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगी.

4. मसीह अल्पसंख्यक समाज ने कांग्रेस से मांगा टिकट, कहा- नहीं माने तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में सभी समाज के लोग राजनीतिक पार्टियों से अपने-अपने प्रतिनिधित्व की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के मसीह अल्पसंख्यक समाज से जुड़ा है. जिसने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अपने समाज से कम से कम एक प्रतिनिधि को टिकट दिये जाने की मांग की है.

5. उत्तराखंड जन एकता पार्टी का घोषणा पत्र जारी, 7 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि इस घोषणा-पत्र को उत्तराखंड की आम जनता की भावना के अनुरूप तैयार किया है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को जगह दी गई है.

6. पिंडर घाटी में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी, पांच दिन बाद भी नहीं पिघली बर्फ

पिंडर घाटी और बिचला दानपुर के इलाकों में 9 और 10 जनवरी को भारी हिमपात हुआ था. ऐसे में पांच दिन बीतने के बाद अधिकांश स्थानों पर बर्फ पिघल गई है, लेकिन विनायक से धूर तक करीब पांच किमी के दायरे में काफी बर्फ जमा है. लिहाजा, बुग्यालों में जमा बर्फ का आनंद लेने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं.

7. शर्मसार हुआ देहरादून का विकासनगर, सौतेली मां की दुष्कर्म के बाद हत्या

देहरादून जिले में एक शर्मनाक घटना हुई है. बेटे ने विकासनगर में सौतेली मां के साथ दुष्कर्म किया है. इस दौरान कलियुगी बेटे ने सौतेली मां की जमकर पिटाई भी की. गंभीर हालत में घायल महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

8.उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, ड्यूटी वाहनों के अधिग्रहण में जुटा RTO विभाग

उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होना है. ऐसे में संबंधित विभाग अपने-अपने स्तर से चुनाव तैयारियों में जुटे हैं. लिहाजा, आरटीओ विभाग भी विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों के अधिग्रहण करने में जुट गया है. अभी तक विभाग ने अब तक करीब 200 से ज्यादा गाड़ियां को अधिग्रहित कर लिया है. वहीं, इस बार चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों का किराया भी बढ़ सकता है.

9. रामनगर विधानसभा सीट पर हरीश रावत गुट का नया पैंतरा, तीनों ने दावेदारी छोड़ कांग्रेस को दिया ये ऑफर

इन दिनों हरीश रावत और रणजीत रावत के बीच छत्तीस का आंकड़ा है ये सभी जानते हैं. रामनगर सीट से रणजीत रावत कांग्रेस के दावेदार हैं. रणजीत की दावेदारी को गड़बड़ाने के लिए हरीश रावत कैंप के तीन लोग टिकट की दावेदारी कर रहे थे. टिकट घोषित होने से ठीक पहले इन तीनों ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है. तीनों ने शिगूफा छोड़ा है कि हरीश रावत इस सीट से चुनाव लड़ें.

10. शीत लहर की चपेट में उत्तराखंड, हल्द्वानी में ठंड के साथ कोहरे की मार

उत्तराखंड इन दिनों शीत लहर की चपेट में है. हल्द्वानी शहर में कोहरे का कहर है. कोहरे के कारण दिन में भी धुंधला दिखाई दे रहा है. हल्द्वानी में कोहरे से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने कई जगह हल्द्वानी में अलाव का इंतजाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details