उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
1-पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित, एक्टिव केस 9.88 लाख के पार
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 48 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.77 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.88 लाख से अधिक कोरोना केस एक्टिव हैं.
2- आत्मनिर्भर भारत पर राहुल का तंज, कहा- 'खुद बचाएं जान, पीएम मोर के साथ व्यस्त'
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं.'
3- सेना की नई रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मिल रही मदद
सेना ने आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर में संपर्क का पता लगाने की एक नई रणनीति अपनाई है. सेना की इस रणनीति से गुमराह युवाओं को रोकने में मदद मिल रही है.
4- मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
आजसे संसद का मानसून सत्र शुरू है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे