उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

कल रिटायर होंगे जस्टिस आरसी खुल्बे. धन सिंह रावत बोले 2023 में 20 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी. न्यू ईयर पर हरिद्वार में लगा भीषण जाम. उत्तरकाशी में भालू के हमले में महिला घायल. पढ़िए रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 1, 2023, 9:00 PM IST

1. कल रिटायर होंगे जस्टिस आरसी खुल्बे, फुल कोर्ट रेफरेंस में दी जाएगी विदाई

नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) के न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे सेवानिवृत्त (Justice RC Khulbe Retirement) होने जा रहे हैं. आरसी खुल्बे 3 दिसंबर 2018 को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए. कल वे रिटायर होने वाले हैं.

2. 2023 में 20 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरीः धन सिंह रावत

मंत्री धन सिंह रावत ने हल्द्वानी में कहा कि 2023 में 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी. इसके अलावा सरकार का लक्ष्य है कि 2023 में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो. इसके अलावा 2024 तक सरकार प्रदेश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य बनाए हुए है.

3. न्यू ईयर पर हरिद्वार में लगा भीषण जाम, पुलिसकर्मियों के छूटे पसीने

हरिद्वार में न्यू ईयर पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. यहां ट्रैफिक व्यवस्था के तमाम तैयारी धरी की धरी रह गई. हाईवे से लेकर शहर के भीतर जाम लगा रहा है. जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए.

4. ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषभ पंत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि फिलहाल, उनका इलाज मैक्स अस्पताल में ही चलेगा. इसके अलावा उन्होंने गड्ढे को हादसे की वजह बताया.

5. CM धामी ने बच्चों के साथ मनाया न्यू ईयर, अपने हाथ से खिलाया केक, हॉस्टल की सौगात भी दी

नव वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनियावाला में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने छात्रों के साथ केक भी काटा और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. यह छात्रावास निर्धन एवं समाज के वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए तैयार किया गया है.

6. 'बजट खर्च में फिसड्डी विभाग दर्शा रहे नाकामियां', AAP ने साधा सरकार पर निशाना

उत्तराखंड में बजट खर्च मामले में कई विभाग फिसड्डी हैं. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला है. आप का कहना है बजट खर्च में फिसड्डी विभाग सरकार की नाकामियों को दर्शा रहे हैं. बीजेपी सरकार केवल जनता के सिर पर कर्ज का बोझ डाल रही है.

7. उत्तरकाशी में भालू के हमले में महिला घायल, दहशत में ग्रामीण

उत्तराखंड में भालू के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक से सामने आया है. जहां घास लेने जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

8. मामूली बात से नाराज महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

रुद्रपुर में महिला ने किसी बात से नाराज होकर आत्महत्या (Angry woman committed suicide) कर ली है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

9. हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व DFO किशनचंद की तबीयत बिगड़ी, AIIMS ऋषिकेश किया गया रेफर

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद की तबीयत बिगड़ गई है. हल्द्वानी जेल से किशन चंद ऋषिकेश एम्स को भेजा गया है, जहां हृदय रोग का ऑपरेशन होगा. किशनचंद कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में भ्रष्टाचार के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद है. विजिलेंस टीम ने किशनचंद को 23 तारीख को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.

10. अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख की कुर्सी पर मंडरा रहे संकट के बादल, सदस्यों ने खोला मोर्चा

अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख की कुर्सी पर संकट (Crisis on chair of Agastyamuni block pramukh) के बादल मंडरा रहे हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख विजया देवी (Agastyamuni block pramukh Vijaya Devi) के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका है. 40 में से 32 क्षेत्र पंचायत सदस्य अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख विजया देवी के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details