उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 6 हजार बच्चों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई धनराशि. दून कैंट हॉस्पिटल की सच्चाई जान भड़के गणेश जोशी, कैंट बोर्ड की जांच के लिए टीम गठित. तेंदुए के चलते FRI में आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद. उत्तराखंड के तीन IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 9:01 PM IST

1- मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना: 6 हजार बच्चों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई धनराशि

सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 6 हजार बच्चों के खाते में ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर की. साथ ही लिंगानुपात सुधारने समेत अन्य दिशा निर्देश दिए.

2- दून कैंट हॉस्पिटल की सच्चाई जान भड़के गणेश जोशी, कैंट बोर्ड की जांच के लिए टीम गठित

कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून कैंट अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री को पता चला कि कैंट बोर्ड ने अस्पताल को किराए पर किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट को दे दिया है. इतना सुनते ही गणेश जोशी बिफर पड़े और सीएमओ की अध्यक्षता में उन्होंने एक जांच टीम गठित कर रिपोर्ट एक महीने के भीतर मांगी है. साथ ही कैंट बोर्ड से रिकवरी करने की भी बात कही है.

3- तेंदुए के चलते FRI में आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून के रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखा गया हैं. तेंदुए की दस्तक के बाद वन अनुसंधान संस्थान (FRI) को पर्यटकों के साथ-साथ आमजन के लिए भी बंद कर दिया गया है.

4- टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप का आगाज, ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की तय होगी रैंकिग

टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप 'टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप' का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने उद्घाटन किया. वाटर स्पोर्ट्स कप के तहत एशियाई चैंपियनशिप एवं ओलंपिक क्वालीफाइंग के लिए 4th रैंकिंग एवं ओपन केनो (डोंगी) स्प्रिंट प्रतियोगिता हो रही है. इस चैंपियनशिप से ही खिलाड़ियों की रैंकिग तय होगी.

5- उत्तराखंड के तीन IPS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, दो SSP से बने DIG

उत्तराखंड शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लगा दी है. देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को प्रमोशन देकर डीआईजी बनाया गया है. इसके अलावा दो और अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है.

6- जोशीमठ के सैकड़ों परिवारों को विस्थापित करने की तैयारी, सरकार ढूंढ रही जमीन

पिछले कई दिनों से जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या बढ़ती ही जा रही है. आलम यह है कि करीब 500 घरों दरारें आ गई है. वहीं, अब होटलों में भी दरारें आने लगी है. ऐसे में भू-धंसाव की समस्या को देखते हुए सरकार इन प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए जमीन ढूंढ़ने में लगी है.

7- ऋषिकेश एम्स में रोबोटिक गॉल ब्लैडर की सफल सर्जरी, सामान्य से उल्टी जगह थे अंग

एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों ने रोबोटिक गॉल ब्लैडर की सर्जरी को अंजाम दिया है. खास बात ये थी कि मरीज शारीरिक विसंगति 'साइटस इनवर्सस' से पीड़ित थी. महिला का गॉल ब्लैडर पेट के बाईं तरफ था. जबकि, सामान्य लोगों में दाईं तरफ होता है. लिहाजा, डॉक्टरों के सामने सर्जरी की चुनौती थी. जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया.

8- चंपावत: बॉर्डर पर 40 लाख की चरस के साथ दो नेपाली महिलाएं अरेस्ट, जसपुर में भी नशा तस्कर चढ़े हत्थे

उत्तराखंड की चंपावत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नेपाल बॉर्डर एरिया से दो नेपाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 40 लाख रुपए की चरस बरामद की गई है. पुलिस अभी दोनों आरोपी महिलाओं से पूछताछ में जुटी हुई है.

9- UKPSC ने 32 परीक्षाओं का कैलेंडर किया जारी, यहां देखे शेड्यूल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 32 भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसमें से 15 परीक्षा यूकेएसएसएससी की है, जिनको कराने की जिम्मेदारी भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पास ही है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार ने इसकी जानकारी दी.

10- उत्तराखंड की ये मुर्गी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मानेगी! एक दिन में दिए 31 अंडे

मुर्गी का अंडा देना बहुत ही सामान्य घटना है. इसीलिए तो मुर्गियां पाली जाती हैं. लेकिन सामान्य सी घटना तब अद्भुत और अनोखी हो जाती है जब कोई मुर्गी एक दिन में दो दर्जन या उससे अधिक अंडे दे दे. ऐसा ही रिकॉर्ड उत्तराखंड की एक मुर्गी ने बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details