उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड में कोरोना

मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ. उत्तराखंड में कोरोना BF.7 वेरिएंट को मात देने की तैयारी, सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल कल. हल्द्वानी चित्रशिला घाट पर हुआ पैरा कमांडो राकेश मिश्रा का अंतिम संस्कार. देहरादून में सीएम धामी ने सिक्स सिग्मा टीम के डॉक्टरों को किया सम्मानित. पढ़िए शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
https://www.etvbharat.com/hindi/uttarakhand/state/bageswar/bloody-fight-between-cousins-during-worship-in-kapkot-one-died/uttarakhand20221226171806639639977

By

Published : Dec 26, 2022, 9:00 PM IST

1. मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ, दिखी देवभूमि की सांस्कृतिक झलक

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी में 'मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2022' का आगाज हो गया है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. यह विंटर लाइन कार्निवाल 30 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति और खानपान से रूबरू कराया जाएगा.

2. उत्तराखंड में कोरोना BF.7 वेरिएंट को मात देने की तैयारी, सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल कल

कल प्रदेशभर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तैयारियों को मॉकड्रिल (mock drill in uttarakhand hospitals) की जाएगी. इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार (Health Secretary Dr R Rajesh Kumar) ने दी. स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कोरोना के नये वेरिएंट की गंभीरता को देखते हुए मॉकड्रिल की जाएगी.

3. हल्द्वानी चित्रशिला घाट पर हुआ पैरा कमांडो राकेश मिश्रा का अंतिम संस्कार

पैरा कमांडो जवान राकेश मिश्रा (Para commando Jawan Rakesh Mishra) का आज अंतिम संस्कार किया गया. काठगोदाम के चित्रशिला घाट (Chitrashila Ghat of Kathgodam) पर सैन्य सम्मान के साथ राकेश मिश्रा को अंतिम विदाई (Funeral of para commando jawan Rakesh Mishra) दी गई. बिन्दुखत्ता निवासी पैरा कमांडो की नम आंखों से लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

4. देहरादून में सीएम धामी ने सिक्स सिग्मा टीम के डॉक्टरों को किया सम्मानित

केदारनाथ धाम में इस बार रिकॉर्ड तोड़ यात्री (Record breaking pilgrims reached Kedarnath) पहुंचे हैं. केदारनाथ में सिक्स सिग्मा (Six Sigma in Kedarnath) यात्रियों को सेवाएं दे रही है. सिक्स सिग्मा के कार्यों को देखते हुए सीएम धामी ने उनके चिकित्सकों को सम्मानित (Six Sigma doctor honored) किया है.

5. कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

पौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के साथ दुराचार (Son Raped mother in Pauri) किया. साथ ही विरोध करने पर मां और पिता से भी मारपीट की. इसके अलावा जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

6. ईको टास्क फोर्स पर मंडराया खतरा, राज्य सरकार पर देनदारी बढ़कर हुई 135 करोड़

उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर ईको टास्क फोर्स की चार कंपनियों पर संकट मंडराने लगा है. ऐसा बजट के कारण हुआ है, जो राज्य सरकार द्वारा ईको टास्क फोर्स को नहीं दिया जा रहा है. बजट की देनदारी अब 135 करोड़ पहुंच गई है, जो राज्य सरकार के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकार एक बार फिर केंद्र की ओर टकटकी लगाए है.

7. नैनीताल में गुलदार ने आंगन में बैठे कुत्ते को बनाया निवाला, घटना CCTV में कैद

नैनीताल में लगातार गुलदार का आतंक (Guldar terror in Nainital) बढ़ता जा रहा है. नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों में आये दिन गुलदार दिखाई दे रहा है. अब गुलदार का एक वीडियो सामने (Video of Guldar in Nainital) आया है. जिसमें गुलदार घर के आंगन में बैठे कुत्ते को अपना निवाला बनाता दिख रहा है.

8. विकासनगर में तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, उत्तरकाशी में अफीम के साथ दो अरेस्ट

विकासनगर में तीन स्मैक तस्करों को पुलिस ने दबोचा है. जबकि, उत्तरकाशी के बड़कोट में अफीम के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो आरोपियों ने खुद अपने खेत में अफीम की खेती कर इकट्ठा किया था. जिसे वो बेचने ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

9. अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने धरने पर बैठे हरीश रावत, VIP के नाम के खुलासे की मांग

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए हरीश रावत ने धरना (Harish Rawat protest regarding Ankita murder case) शुरू कर दिया है. देहरादून के गांधी पार्क में हरीश रावत धरने (Harish Rawat sitting on dharna in Gandhi Park) पर बैठे हैं. हरीश रावत अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग कर रहे हैं.

10. बागेश्वर में पूजा के दौरान भाइयों में खूनी जंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

कपकोट के बमनखेत तोक में पूजा (Worship at Bamankhet Tok in Kapkot) के दौरान दो भाइयों में झड़प हो गई. देखते ही देखते ये झड़प मारपीट में बदल गई. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details