6- मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज, ABVP ने छात्र संघ अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए
देहरादून जिले में छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी. छात्र नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मसूरी के एमपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव (mussoorie student union election) की तारीख का ऐलान हो गया है. वहीं, छात्र चुनाव की तरीख का ऐलान होते ही एबीवीपी ने एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार पर गंभीर आरोप लगाया है.
7- छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI ने की प्रत्याशियों की घोषणा, छात्रों में दिखा उत्साह
कोरोना काल के दो साल बाद छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बता दें कि छात्र संघ चुनाव को लेकर 24 दिसंबर को ही मतदान, मतगणना और शपथ ग्रहण होगा.
8- सितारगंज में झोलाछाप डॉक्टर बेच रहा था एक्सपायर दवाई, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकान की सील
सितारगंज में एक झोलाछाप डॉक्टर एक्सपायरी डेट की दवाई बेच रहा था. इसके अलावा उसके पास प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली. मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के दुकान को तत्काल सील कर दिया.
9- उत्तराखंड में 'मुफ्त' की योजना का 'अधूरा' प्रचार, लाभ से वंचित अंत्योदय परिवार
उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए काम तो शुरू कर दिया है, लेकिन योजना का विधिवत शुभारंभ नहीं हो पाया, जिससे इस योजना की जानकारी सभी पात्र लोगों को नहीं पहुंच सकी. हालांकि, वर्तमान में भी अंत्योदय परिवार की महिलाओं को तीन एलपीजी सिलेंडर की मुफ्त रिफिलिंग की जा रही है, लेकिन शत प्रतिशत लाभार्थी परिवार इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
10- हरिद्वार में फर्म मालिक से लाखों की धोखाधड़ी, पीड़ित ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया
हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया की एक फर्म के मालिक ने रुड़की निवासी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, एक दूसरे मामले में कनखल थाना पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.