उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - conversion of hindus

छावला गैंगरेप और मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से मिले CM धामी, न्याय दिलाने का दिया भरोसा. देहरादून के चर्च में किया जा रहा था हिंदुओं का धर्मांतरण, हुआ हंगामा. यशपाल तोमर गैंग के बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 20, 2022, 9:00 PM IST

1- छावला गैंगरेपः पीड़ित परिवार से मिले CM धामी, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

सीएम धामी ने दिल्ली में छावला गैंगरेप (Chhawla gangrape and murder) पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा उन्होंने इस मामले में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) से बात की है. साथ ही इस केस को देख रही वकील से भी पूरी जानकारी ली है.

2- एमसीडी चुनाव के 'रण' में CM धामी, दिल्ली में गौतम गंभीर के साथ किया रोड शो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) दिल्ली MCD चुनावों में प्रचार (CM Dhami will campaign in Delhi MCD elections) कर रहे हैं. सीएम धामी ने दिल्ली के मंडावली और विनोदनगर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. भाजपा ने सीएम धामी को दिल्ली MCD चुनाव में स्टार प्रचारक(CM Dhami Star campaigner in Delhi MCD election) के तौर पर शामिल किया है.

3- कैसे मॉडर्न होगी उत्तराखंड की मित्र पुलिस, बजट पर केंद्र सरकार ने चलाई कैंची!

उत्तराखंड पुलिस को मॉर्डन बनाने की कवायद चल रही है, लेकिन इस बीच केंद्र सरकार द्वारा पुलिस मॉर्डनाइजेशन स्कीम के तहत उत्तराखंड को दी जाने वाली बजट में कटौती कर दी है. जिसकी वजह से उत्तराखंड में मॉर्डन पुलिसिंग के सपने को बड़ा झटका लगा है.

4- देहरादून के चर्च में किया जा रहा था हिंदुओं का धर्मांतरण! हुआ हंगामा

देहरादून में धर्मांतरण (conversion in dehradun) के आरोप में जमकर हंगामा (uproar in Dehradun over allegation of conversion) हुआ है. आरोप है कि चर्च में 60 से ज्यादा हिन्दुओं का धर्मांतरण (Conversion case of more than 60 Hindus) किया जा रहा है. इन्हें धर्मांतरण करने के लिए पैसे और जमीन का लालच दिया जा रहा था.

5- क्या उत्तराखंड में 3 हजार पुलों का हुआ सेफ्टी ऑडिट? 23 नवंबर को खत्म होगी डेडलाइन

गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाज उत्तराखंड में भी मोचर पुलों के सेफ्टी ऑडिट के आदेश दिए गए थे. जिसकी समय सीमा 23 नवंबर को खत्म हो रही है, लेकिन अभी तक प्रदेश के करीब 3 हजार मोटर पुलों का सेफ्टी ऑडिट खत्म हुआ है या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है.

6- 56 बीघा भूमि विवाद मामला: यशपाल तोमर गैंग के बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विवादित 56 बीघा भूमि मामले (disputed 56 bigha land case) की जांच जारी है. मामले में भूमाफिया यशपाल (Land mafia Yaspal Tomar) गिरोह के एक साथी का नाम सामने आया है. पुलिस ने गैंग के सदस्य बदमाश गजेंद्र सिंह (Gang member Gajendra Singh) के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.

7- एसएलपी विवाद पर उमेश कुमार ने धामी सरकार को दी चेतावनी, कही ये बात

उत्तराखंड सरकार के राजद्रोह मामले में एसएलपी वापस न लेने के मामले पर विधायक उमेश कुमार ने धामी सरकार को चुनौती दी है. विधायक उमेश कुमार ने कहा कि अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ना चाहती है तो शौक से लड़िये, वो सरकार से बिल्कुल भी डरने वाले नहीं हैं.

8- 22 नवंबर से भारत जोड़ो यात्रा के हरिद्वार चैप्टर की होगी शुरुआत, हरीश रावत करेंगे नेतृत्व

22 नवंबर से हरीश रावत के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra led by Harish Rawat) के हरिद्वार चैप्टर Haridwar chapter of Bharat Jodo Yatra begins) की शुरुआत होने जा रही है. इस यात्रा में कांग्रेस 9 मुद्दों को जनता के सामने रखेगी.

9- उत्तराखंड कांग्रेस ने की जिला और महानगर इकाइयों के नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के बाद जिला और महानगर इकाइयों के नए कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा की गई है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस ने नए कार्यकारी अध्यक्षों से पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा की है.

10- विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार में व्यापारियों से किया संवाद, समस्याओं के जल्द समाधान का दिया आश्वासन

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में स्थानयी व्यापारियों के साथ एक बैठक की. इस मौके पर व्यापारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को कई समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details