उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बजे खबरें - Live Night Drone Racing in Dehradun

उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक सस्पेंड, एक और अधिकारी पर गिर सकती है गाज. मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने की खुदकुशी, कमरे में लटका मिला शव. देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग, देशभर के 10 ड्रोन पायलटों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब. तोता घाटी के पास सवारियों से भरी बस पलटी, 30 यात्रियों की बाल-बाल बची जान. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बजे खबरें

By

Published : Nov 10, 2022, 9:00 PM IST

1- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले- 'उत्तराखंड में ब्लैकमेलिंग की पॉलिटिक्स नहीं चलनी चाहिए'

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) के कार्यकाल में उनके औद्योगिक सलाहकार रहे डॉ केएस पंवार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं. ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं, उन्हें उत्तराखंड के सभी लोग जानते हैं. ऐसे में प्रदेश में इस तरह की ब्लैकमेलिंग पॉलिटिक्स नहीं चलनी चाहिए.

2-उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक सस्पेंड, एक और अधिकारी पर गिर सकती है गाज!

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. काम में लापरवाही को लेकर अपर निदेशक आरके सिंह पर एक्शन लिया गया है. वहीं, मंत्री के आदेश पर विभाग ने आरके सिंह के निलंबन का शासनादेश जारी कर दिया है. वहीं, उद्यान विभाग के निदेशक की जांच की फाइल भी मंत्री ने तलब की है.

3- मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने की खुदकुशी, कमरे में लटका मिला शव

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. जिससे हड़कंप मचा हुआहै.

4- देहरादून में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग, देशभर के 10 ड्रोन पायलटों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

देहरादून पुलिस लाइन रेसकोर्स में लाइव नाइट ड्रोन रेसिंग का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के कई हुनरबाज ड्रोन पायलटों ने अपने करतब दिखाए. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ड्रोन उद्योग को संगठित क्षेत्र के रूप में उभारने के लिए प्रोत्साहित करना है.

5- 'भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा अपार जन समर्थन, मिला राजनीतिक लाभ'

उत्तराखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा बदरीनाथ के माणा गांव से शुरू हुई थी. जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के तहत 14 से 19 नवंबर तक पखवाड़ा मनाया जाएगा.

6- राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इन अधिकारियों के साथ की बैठक, डिजिटल कार्टोग्राफी से ब्लू इकोनॉमी पर जोर

उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में खासकर डिजिटल कार्टोग्राफी से ब्लू इकोनॉमी पर जोर दिया गया.

7- तोता घाटी के पास सवारियों से भरी बस पलटी, 30 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, हिरासत में ड्राइवर

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास सवारियों से भरी बस पलट गई. हादसे के वक्त बस में 30 लोग सवार थे. जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं. मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है. ये भी बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था.

8- विस्थापन की मांग को लेकर महिलाओं का धरना, टिहरी पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता को बनाया बंधक

विस्थापन की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जिससे नाराज महिलाओं ने आज पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता को कार्यालय में कैद कर वहीं धरने पर बैठ गईं.

9- सीएमआईई रिपोर्ट: सड़कों पर बेरोजगार, मगर आंकड़ों में युवाओं का हो रहा बेड़ा पार

CMIE यानी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बेरोजगारी दर को लेकर आंकड़े सामने रखे गए हैं. CMIE रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर महीने में बेरोजगारी दर बढ़ी हुई दिखाई दी है.

10- बर्फबारी के दौरान भव्य नजर आई केदारपुरी, पुनर्निर्माण कार्य ठप

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है. मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण धाम में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details