उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह

फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे सीएम धामी. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की परैवी, पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी की जमानत रद्द. अखाड़ा परिषद ने नए अखाड़े के गठन से किया इनकार. काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा. पढ़िए रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 7, 2022, 9:01 PM IST

1. फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे सीएम धामी, युवाओं को दिया सफलता का मंत्र

देहरादून में हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट(Himalayan Cup All India Football Tournament) का समापन हो गया है. हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट में हिमाचल की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को सीएम धामी ने अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान (CM Dhami gave the trophy to the winning team) की.

2. UKSSSC पेपर लीक मामले में STF की परैवी, पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी की जमानत रद्द

यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाला मामले में दो पूर्व अधिकारियों की जमानत याचिका खारिज हुई है. विजिलेंस कोर्ट में एसटीएफ की पैरवी के चलते आयोग के पूर्व अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत और सचिव मनोहर सिंह कन्याल की जमानत को कोर्ट ने निरस्त कर दिया.

3. अखाड़ा परिषद ने नए अखाड़े के गठन से किया इनकार, सुरेश राठौर को झटका

रविदासाचार्य सुरेश राठौर (Ravidasacharya Suresh Rathore) ने आज अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात (Suresh Rathore met Akhara Parishad President) की. इस दौरान सुरेश राठौर ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मुलाकात कर अपने अखाड़े के लिए समर्थन मांगा. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने एक बार फिर किसी नए अखाड़े के गठन से इनकार किया है.

4. मेहताब हत्याकांडः आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परेशान परिजन, लगाई CM से गुहार

मेहताब हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने सीएम से गुहार लगाई है. वहीं, परिजनों ने जांच को ट्रांसफर किए जाने पर नाराजगी जताई है. मेहताब की मां ने मेहताब की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

5. उत्तराखंड की दो नर्सों को मिला 'राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड', राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

उत्तराखंड की शशिकला पांडेय और गंगा जोशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 'राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार 2021' से सम्मानित किया है. शशिकला पांडे नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल की मैट्रन तो गंगा जोशी खटीमा के नागरिक अस्पताल में एएनएम हैं.

6. हरीश रावत की हिमाचल की जनता से अपील, 'उत्तराखंड चूका लेकिन आपको समझना होगा'

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक हरीश रावत (Former CM Uttarakhand Harish Rawat) ने हिमाचल की जनता से कांग्रेस को जीताने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 2024 में केंद्र की सत्ता पलटने के लिए हिमाचल में कांग्रेस (Harish Rawat on Himachal election) का आना जरूरी है.

7. उत्तराखंड के पुराने शहर बेहाल! नए शहर बसाने की योजना बना रही सरकार, जानें क्यों

धामी सरकार 5 प्रमुख शहरों में नई टाउनशिप (new township plan) का प्लान कर रही है. इन मिनी शहरों को विकसित करने के लिए सीएम धामी ने टास्क फोर्स का भी गठन कर दिया है. सरकार ने जिलों में बढ़ते आबादी के दबाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इन नए शहरों में रिहायशी क्षेत्रों के साथ ही आईटी कंपनियां और रोजगार परक संस्थान भी होंगे.

8. ऋषिकेश होटल में ठहरे शख्स ने काटी अपने हाथ की नस, पुलिस ने एम्स में कराया भर्ती

ऋषिकेश में होटल में ठहरे दिल्ली के शख्स ने आत्महत्या के इरादे से अपने हाथ की नस काट ली. जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मियों के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

9. काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, मचा हड़कंप

हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इंजन के पटरी से उतरते रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना रेलवे प्रशासन ने इज्जत नगर मंडल को दी. जिसके बाद लालकुआं से रेलवे की इमरजेंसी दुर्घटना यान ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई. जो ट्रेन के इंजन को उठाने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि इंजन रेलवे यार्ड में ट्रेन के कोच को लाने जा रहा था. तभी इंजन पटरी से उतर गया. बताया जा रहा है कि इंजन के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए. फिलहाल, इंजन के उतरने से ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है.

10. उत्तराखंड में अब विंटर टूरिज्म पर जोर, दर्शन के साथ उठा सकेंगे खूबसूरत वादियों का लुत्फ

उत्तराखंड में शीतकाल के दौरान मां गंगा की डोली मुखबा गांव तो मां यमुना की डोली खरसाली गांव में विराजमान होती है. जबकि, बाबा केदार शीतकाल में उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विराजते हैं. वहीं, बदरी विशाल पांडुकेश्वर में दर्शन देते हैं. ऐसे में शीतकाल के दौरान आप भी खूबसूरत वादियों के दीदार के साथ इन चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन कर सकते हैं. सरकार भी शीतकालीन यात्रा पर जोर दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details