उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - ankita murder case

हिमाचल से सीधा खटीमा पहुंचे सीएम धामी, प्रदेशवासियों को दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं. काशीपुर में लगेगी सीसीटीवी कैमरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, अजय भट्ट और चंदन रामदास ने किया शिलान्यास. अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट. सेना में अधिकारी बना टिहरी के दूरस्थ गांव का लाल, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 30, 2022, 9:01 PM IST

1- हिमाचल से सीधा खटीमा पहुंचे सीएम धामी, प्रदेशवासियों को दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी हिमाचल में चुनाव प्रचार करने के बाद देर शाम खटीमा पहुंचे. जहां सीएम छठ महापर्व में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी.

2- काशीपुर में लगेगी सीसीटीवी कैमरा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, अजय भट्ट और चंदन रामदास ने किया शिलान्यास

काशीपुर में सीसीटीवी कैमरा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने शिलान्यास किया. यह यूनिट करीब 9 एकड़ भूमि में बनने जा रही है. इस यूनिट के लगने से क्षेत्र के करीब दो हजार लोगों को स्थायी और 20 हजार लोगों को अस्थायी रूप से रोजगार मिलेगा.

3- अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित समेत 3 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

एसएसपी श्वेता चौबे (SSP Shweta Choubey) ने अंकिता हत्याकांड मामले में (ankita bhandari murder case) क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं.

4- भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन और परंपराओं से हो रहा खिलवाड़: माहरा

रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. करन ने कहा भाजपा सरकार में सनातन धर्म का उल्लंघन और परंपराओं से खिलवाड़ हो रहा है. साथ ही उन्होंने यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले को लेकर सवाल उठाए. करण ने कहा आने समय में जनता सरकार को सबक सिखायेगी.

5- केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने की छठ कार्यक्रम में शिरकत, लोगों को पर्व की दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड में भी छठ का त्योहार मनाया जा रहा है. आज भगवान भास्कर को संध्या में पहला अर्घ्य अर्पित गया. हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ मनाया. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी इसमें शिरकत की.

6- सेना में अधिकारी बना टिहरी के दूरस्थ गांव का लाल, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के तोली गांव निवासी पंकज सिंह रावत (Pankaj Singh Rawat passed CDS exam) सेना में अधिकारी (Pankaj Singh Rawat became officer in army ) बन गये हैं. 29 अक्टूबर को चेन्नई से पंकज पास आउट हुए. पंकज सीडीएस की परीक्षा उतीर्ण कर सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं.

7- अवैध निर्माण पर डीएम ने लगाई फटकार, HRDA ने 9 बड़े कॉलोनाइजर पर दर्ज कराया मुकदमा

हरिद्वार में अवैध निर्माण को लेकर एक बार फिर जिलाधिकारी की फटकार के बाद एचआरडीए हरकत में आ गया है. ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों ने 9 बड़े कॉलोनाइजर के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

8- रोशनाबाद जेल में प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप, डीआईजी ने किया निरीक्षण

हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में डीएम एसएसपी ने छापा मारा (Raid in Roshnabad Jail) है. जेल में कुख्यात सुनील राठी और भू माफिया यशपाल तोमर सजा काट रहे हैं. आला अधिकारियों को सूचना मिली थी कि जिला कारागार में दोनों को खास सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

9- गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए 5 नवंबर डेडलाइन, स्थलीय वेरिफिकेशन भी कराएगा महकमा

सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बावजूद भी अभी तक प्रदेश की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है. जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने अधिकारियों को 5 नंवबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की डेडलाइन दी है. जिसके बाद सभी इंजीनियर न केवल सड़क निर्माण को लेकर सर्टिफिकेट विभाग में जमा करवाएंगे, बल्कि इन सड़कों को लेकर स्थलीय वेरिफिकेशन का भी काम करवाया जाएगा.

10- खटीमा SDM ने आढ़ती के धान केंद्र पर मापा छापा, पराली जलाने पर किसानों पर हुई कार्रवाई

खटीमा एसडीएम ने अनियमितताएं बरतने की शिकायत पर आढ़ती के धान क्रय केंद्र में छापा (Raid in paddy purchasing center of agent) मारा. साथ ही एसडीएम ने एडीओ कोऑपरेटिव को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं, सितारगंज में पराली जलाने पर प्रशासन ने दो किसानों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details