उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

UKSSSC Exam में 24 प्रश्न हल करने पर ही टॉपर बन गई लड़की. हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम मुंबई के जेजे अस्पताल का करेगी दौरा. दून के लोगों की नींद उड़ाने वाला गुलदार कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया. HMT की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को मिली.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/27-October-2022/capture_2710newsroom_1666883641_123.JPG
UTTARAKHAND TOP TEN NEWS AT 9PM

By

Published : Oct 27, 2022, 9:00 PM IST

1- UKSSSC Exam: 24 प्रश्न हल करने पर ही टॉपर बन गई लड़की, दोबारा जांच शुरू
UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और खुलासा हुआ है. पता चला है कि युवती ने कथित तौर पर 24 प्रश्न हल किए. जिसके बाद भी इस परीक्षा में पहले नंबर पर आ गई. ओएमआर शीट में छेड़छाड़ की शुरूआती पुष्टि के बावजूद विवेचक ने दिसंबर 2021 में कोर्ट में एफआर दाखिल कर दी गई है. महज इस आधार पर फाइल बंद कर दी गई थी कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रथम दृष्यता दस्तावेजों में छेड़छाड़ की कोई संभावना प्रतीत नहीं होती है.

2- हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद
नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शतिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हुआ है.

3- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम मुंबई के जेजे अस्पताल का करेगी दौरा, करेगी अध्ययन
स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत (Health Minister Dhansingh Rawat) दो दिवसीय दौरे (Dhan Singh on a two day tour to Mumbai) मुंबई दौरे पर हैं. आज धन सिंह रावत मुंबई के अस्पतालों का भ्रमण (Dhan Singh Rawat visit hospitals in Mumbai) किया. इस दौरान वे जेजे अस्पताल (Dhan Singh Rawat reached JJ Hospital) पहुंचे.

4- दून के लोगों की नींद उड़ाने वाला गुलदार कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया, देखें वीडियो
देहरादून के रिहायशी इलाके में घूम रहे गुलदार का आखिरकार आज वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर ही लिया (Forest Department team rescued Leopard). ये गुलदार नथुवाला और बालावाला इलाके में बीते कई महीनों से देखा जा रहा था. इस गुलदार की तस्वीर कई इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो चुकी है. गुरुवार सुबह करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ा (rescued Leopard in Dehradun). इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली (Leopard terror in Dehradun). क्षेत्र के रेंज अधिकारी राकेश नेगी के अनुसार रायपुर क्षेत्र में मसूरी वन प्रभाग के द्वारा क्षेत्र में घूम रहे गुलदार को रेस्क्यू कर लिया गया है. यह एक मादा गुलदार है, जिसकी उम्र डेढ़ से 2 वर्ष है. उन्होंने बताया कि वन विभाग एक सप्ताह से गुलदार की लोकेशन ट्रेस कर रहा था, लेकिन आज गुलदार को कड़ी मशक्कत के पास पकड़ लिया गया.

5-उत्तराखंड में बढ़ा हिम तेंदुओं का कुनबा, 'हिमालय के भूत' को रास आ रहा देवभूमि का वातावरण
त्तराखंड में हिम तेंदुओं की संख्या 86 से बढ़कर 121 हो गई है. वहीं, साल 2016 की गणना में भारत में 516 हिम तेंदुए पाए गए थे. ऐसे में भारत में पहली बार हिम तेंदुए की गणना आधिकारिक तौर पर की जा रही है.

6- हरिद्वार में दबंगों के हौसले बुलंद, लूटपाट के बाद नाबालिग से किया रेप का प्रयास
हरिद्वार में लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट और फिर लूटपाट के दो मामले सामने आए हैं. दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. हालांकि बाद में कोर्ट के आदेश पर पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

7- HMT की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार को मिली, CM धामी ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार
चएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government got HMT land) को मिल गई है. उद्योग मंत्रालय ने इसका आदेश जारी (Industry Ministry issued orders) भी कर दिया है. सीएम धामी ने इसके लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री (CM Dhami thanked the Union Minister) का आभार जताया है.

8- खानपुर के सरकारी अस्पताल को हाईटेक करेंगे विधायक उमेश कुमार
खानपुर के सरकारी अस्पताल को हाईटेक करने की कवायद तेज हो गई है. खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने निजी खर्चे से चिकित्सा उपकरण खरीदने की बात कही है. उन्होंने कहा जल्द ही यहां आईसीयू शुरू करने की कोशिश की जाएगी.

9- अंकिता हत्याकांड मामले में साक्ष्य को मिटाने का आरोप, डोभ श्रीकोट पहुंची फैक्ट फाइंडिंग टीम
अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए महिला संगठन जीजान से जुटे हुए हैं. देशभर के महिला संगठनों ने मिलकर फैक्ट फाइंडिंग टीम तैयार की है, जो अंकिता भंडारी हत्याकांड में साक्ष्य जुटा रहे हैं.

10- यूपी सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम 21 लाख की ठगी, बाराबंकी से आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बाराबंकी से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को यूपी सचिवालय में अनुसचिव बताया करता था

ABOUT THE AUTHOR

...view details