उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Hitech Mandi in Rishikesh

द्रोण सागर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, CM धामी ने की शिरकत. चारधामों के कपाट सूर्य ग्रहण पर रहेंगे बंद, 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा. उत्तराखंड शिक्षा विभाग जल्द करेगा सीआरसी और बीआरसी की नियुक्ति, 1000 युवाओं को मिलेगा रोजगार. धनतेरस और दीपावली पर बाजार हुए गुलजार, व्यापारियों ने जताई खुशी. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 9:00 PM IST

1- द्रोण सागर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, CM धामी ने की शिरकत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने काशीपुर पहुंचे. यहां द्रोणासागर के प्रांगण में 51 हजार दीप प्रज्जवलित किये गये. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है.

2- Surya Grahan 2022: चारधामों के कपाट सूर्य ग्रहण पर रहेंगे बंद, 26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा

मंगलवार को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. दिवाली के एक दिन बाद यानी 25 अक्टूबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान उत्तराखंड में सुबह 4.26 मिनट से लेकर शाम 5.32 मिनट तक ग्रहण काल में चारधामों के कपाट बंद रखे जाएंगे.

3- उत्तराखंड शिक्षा विभाग जल्द करेगा सीआरसी और बीआरसी की नियुक्ति, 1000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

जल्द ही उत्तराखंड शिक्षा विभाग क्लस्टर रिसोर्स कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्ति करने जा रहा है. इसके लिए प्रस्ताव शिक्षा विभाग की तरफ से भेज दिया गया है, जिसको मंजूरी मिलते ही युवाओं को सीआरसी और बीआरसी के तहत तैनाती मिलेगी.

4- देहरादून में Run For Unity मैराथन के लिए जल्दी करें रजिस्ट्रेशन, 27 अक्टूबर अंतिम तारीख

उत्तराखंड पुलिस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर देहरादून में रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने जा रही है. रन फॉर यूनिटी का आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाएगा. मैराथन में अबतक कुल 12 हजार लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया है.

5- धनतेरस और दीपावली पर बाजार हुए गुलजार, व्यापारियों ने जताई खुशी

धनतेरस पर बाजार गुलजार हो गए हैं. बर्तन, सर्राफा के साथ ही हर किस्मी उत्पादों के बाजार के चमकने की संभावना है. दीपावली के मौके पर बाजारों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. जिससे व्यापारियों को इस बार अच्छी खरीदारी की उम्मीद है.

6- अहमदाबाद की तर्ज पर बनेगी ऋषिकेश में हाईटेक मंडी, कृषकों के लिए बनेगा किसान भवन

ऋषिकेश में भी अहमदाबाद की तर्ज पर हाईटेक मंडी बनाने की कवायद चल रही है. इसको लेकर ऋषिकेश मंडी समिति ने आईडीपीएल में 250 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही ऋषिकेश में हाईटेक मंडी का निर्माण कार्य कराया जाएगा.

7- केदारनाथ के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ के कपाट विधि-विधान से हुए बंद, अब 6 माह बाद होगी पूजा

केदारनाथ के क्षेत्ररक्षक के रूप में पूजे जाने वाले भैरवनाथ के कपाट विधि-विधान से बंद हो गए हैं. भैरवनाथ के कपाट बंद होने के बाद अब 27 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के छह माह के लिये विधि-विधान से बंद किये जाएंगे.

8- NIVH में 'लेजेंड्स ऑफ ज्योतिर्लिंगम' का हुआ भव्य आयोजन

देहरादून संस्कृति निदेशालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम 12 ज्योतिर्लिंगों की पौराणिक कथाओं पर आधारित है. इसमें भगवान शिव के बहु विख्यात 12 ज्योतिर्लिंग की कहानी विभिन्न भारतीय नृत्य नाट्य कलाओं के माध्यम से प्रस्तुत की गई है.

9- चाइनीज लाइटों से फीकी पड़ रही दीयों की चमक, दिवाली पर कैसे रोशन होंगे कुम्हारों के आशियाने?

देशभर में दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. वहीं, इसके बावजूद कुम्हारों के मेहनत से बनाये दीयों और मिट्टी के सामानों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं. पिछले कई सालों से लोग बड़ी ही कम संख्या में दीये खरीद रहे हैं. जिससे इन कुम्हारों के आजीवका पर संकट मंडरा रहा है.

10- भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी, उत्तराखंड को भी मिल सकता है मौका

जी-20 राष्ट्रों की शिखर बैठक की मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को मिल सकता है. दरअसल, जी-20 राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता दिसंबर 2022 से एक साल के लिए भारत के पास रहेगी. इस अवधि में जी-20 की 55 शहरों में लगभग 215 बैठकें होगी. उत्तराखंड भी जी-20 की मेजबानी के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details