उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarkashi Avalanche

अंकिता हत्याकांड मामले में SIT दाखिल करेगी करीब 500 पन्नों की चार्जशीट, 4 FSL रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट. CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, यात्रियों से लिया फीडबैक. उधम सिंह नगर में 9 महीने में 37 हत्याएं, अवैध खनन व जमीनी विवाद बन रहा खूनी संघर्ष की वजह. त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिंकजा कसने की तैयारी, FDA पर दूध सप्लायर ने किया हमले का प्रयास. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 13, 2022, 9:01 PM IST

1- अंकिता हत्याकांड: SIT दाखिल करेगी करीब 500 पन्नों की चार्जशीट, 4 FSL रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी की जांच अंतिम मोड़ पर पहुंच चुकी हैं. एसआईटी जल्द ही करीब 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश करने वाली है. वहीं, एसआईटी को 4 एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) रिपोर्ट मिल चुकी हैं, जिन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है.

2- देवी देवताओं पर टिप्पणी कर क्या अपना नुकसान करवा बैठे बंशीधर? जानिए कब-कब बिगड़े भगत के बोल

उत्तराखंड के सबसे बुजुर्ग और अनुभवी विधायकों में से एक बंशीधर भगत इन दिनों सुर्खियों में हैं. सवाल ये है कि आखिर बंशीधर भगत साल में इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं? क्या यह सब वो जानबूझकर कर रहे हैं या फिर उम्र का असर उन पर दिखने लगा है. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. जिससे पार्टी की किरकिरी भी हुई है. पहले भगत बयान देते फिर माफी भी मांग लेते हैं.

3- कुंडा हत्याकांड: गुरताज ने करवाचौथ पर पत्नी को दी अंतिम विदाई, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

काशीपुर के कुंडा कांड में पुलिस की गोली से मारी गई गुरप्रीत का आज अंतिम संस्कार किया गया. गुरप्रीत अपने पीछे 5 साल की बेटी और चार माह का मासूम बेटा छोड़ कर गई है. इस घटना के बाद भरतपुर गांव में हर किसी की आंखें नम हैं. वहीं, आज करवाचौथ के पर्व पर गुरताज ने अपनी पत्नी को अंतिम विदाई दी.

4- CM धामी ने किया ISBT का औचक निरीक्षण, आरओ का पिया पानी, यात्रियों से लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ यात्रियों से बात भी की और देहरादून आईएसबीटी पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को फीडबैक भी लिया.

5- उधम सिंह नगर में 9 महीने में 37 हत्याएं, अवैध खनन व जमीनी विवाद बन रहा खूनी संघर्ष की वजह

उधम सिंह नगर जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. यहां आये दिन अवैध खनन, जमीनी विवाद और प्रॉपर्टी के कारण खूनी खेल खेला जा रहा है. आंकड़ों पर नजर डाले तो उधम सिंह नगर जिले में 9 महीने में 37 हत्याएं हो चुकी हैं.

6- शंकराचार्य अभिनंदन समारोह का विरोध शुरू, अखाड़ा परिषद के बाद अब काली सेना ने खोला मोर्चा

17 अक्टूबर को जोशीमठ में आयोजित होने वाले शंकराचार्य अभिनंदन समारोह का विरोध शुरू हो गया है. अखाड़ा परिषद के बाद अब काली सेना ने जोशीमठ में होने वाले अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अभिनंदन समारोह का विरोध शुरू कर दिया है.

7- दो दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे CM धामी, डीएनसीबी स्कूल में बिताई यादों को करेंगे ताजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 और 18 अक्टूबर को दो दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सागर स्थित महार रेजीमेंट सेंटर में आयोजित किए गए सैनिक सम्मेलन में शामिल भाग लेंगे. वहीं, सीएम धामी सागर के डीएनसीबी स्कूल भी जाएंगे, जहां से उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई की थी.

8- कुंडा गोलीकांड: पीड़ित परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

भरतपुर गांव में फायरिंग की घटना में जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई. ये घटना उस वक्त हुई जब खनन माफिया को पकड़ने आई यूपी पुलिस और स्थानीय लोग आमने सामने आ गए. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने गुरप्रीत कौर के परिजनों से मुलाकात की और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया.

9- त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिंकजा कसने की तैयारी, FDA पर दूध सप्लायर ने किया हमले का प्रयास

देहरादून खाद्य सुरक्षा अथॉरिटी की टीम त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. इसी कड़ी में आज सूचना के आधार पर चेकिंग के लिए पहुंची टीम पर नेहरू कॉलोनी के 6 नंबर पुलिया के पास दूध सप्लायरों ने हमले का प्रयास किया. मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

10- Uttarkashi Avalanche: 10वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दो पर्वतारोही अभी भी लापता

उत्तरकाशी एवलॉन्च आने के बाद बीते दस दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. अबीतक 27 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन 2 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों का अभीतक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, बिगड़ता मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी दिक्कतें पैदा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details