1- मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे सुधार के लिए बजट की मंजूरी, CM धामी ने जताया आभार
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हाईवे के लिए 2,006.82 करोड़ (2,006.82 crore for highways in UP and Uttarakhand) की स्वीकृति मिली है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने इसकी जानकारी साझा की है. इस हाइवे से उत्तराखंड में पर्यटन और उद्योगों के विकास को बल मिलेगा.
2- उत्तरकाशी एवलॉन्च UPDATE: अब तक 26 पर्वतारोहियों के शव बरामद, परिवार को सौंपे गए 4 शव
उत्तरकाशी में आए एवलॉन्च के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 26 शव बरामद किए जा चुके हैं. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बतााय कि एडवांस बेस कैंप में तैनात रेस्क्यू टीम द्वारा लापता शेष 3 ट्रेनी की खोजबीन की जा रही है. एवलॉन्च की चपेट में कुल 42 लोग आए थे.
3- पिथौरागढ़ के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले
पिथौरागढ़ के ओम पर्वत, आदि कैलाश मार्ग, नाबी सहित कूटी के गांव में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद ठंड में वृद्धि हुई है. तो वहीं, सीजन का दूसरा हिमपात होने से पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं.
4- अंकिता की मौत के बाद नींद से जागी सरकार, 160 साल पुराने 'सिस्टम' को खत्म करने की तैयारी
उत्तराखंड की 19 साल की बेटी अंकिता भंडारी जिस 160 साल पुराने राजस्व पुलिस सिस्टम (पटवारी) की भेंट चढ़ी. अब उस व्यवस्था को सरकार बदलने का मन बना रही है. अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद सरकार नींद से जागने को तैयार हुई और राजस्व पुलिस सिस्टम को कैसे बदला जाए इस पर मंथन करना शुरू किया है.
5- IMA में भारत-केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम का समापन, जनरल एफजी अहमद ने की शिरकत
देहरादून आईएमए में भारत केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है. तीन दिवसीय भारत-केन्या रक्षा सहयोग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पांच सदस्यों वाला उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा था. इस दौरान केन्या की पहली महिला जनरल ने IMA प्रशिक्षण की जमकर तारीफ की.