उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

कल से उत्तराखंड में शुरू होगा खेल महाकुंभ, 10 करोड़ का बजट, 4 महीने होंगी खेल प्रतियोगिताएं. अंकिता मर्डर केस को लेकर 2 अक्टूबर को काला दिवस मनाएगी यूकेडी. 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड, CM धामी ने दी बधाई. जल जीवन मिशन योजना की अजय भट्ट ने ली बैठक. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 30, 2022, 9:01 PM IST

1- कल से उत्तराखंड में शुरू होगा खेल महाकुंभ, 10 करोड़ का बजट, 4 महीने होंगी खेल प्रतियोगिताएं

उत्तराखंड में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. यह खेल महाकुंभ चार महीनों तक चलेगा. खेल महाकुंभ का आयोजन चार स्तर पर किया जाएगा, जिनमें न्याय पंचायत, विकासखंड, जिला और राज्य शामिल हैं. खेल महाकुंभ का शुभारंभ राज्यपाल गुरमीत सिंह करेंगे.

2- अंकिता मर्डर केस: 2 अक्टूबर को काला दिवस मनाएगी यूकेडी, उत्तराखंड बंद का ऐलान

राजधानी देहरादून में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने आगामी 2 अक्टूबर को अंकिता हत्याकांड को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बुलाए गए उत्तराखंड बंद का समर्थन करते हुए आमजन से पूरे सहयोग की अपील की है.

3- जिपं अध्यक्ष की कुर्सी के लिए BJP को 9 सदस्यों की जरूरत, कांग्रेस बोली- धन पशुओं से बनाकर रखें दूरी

हरिद्वार में जिला पंयायत सदस्यों के चुनाव का रिजल्ट आते ही कांग्रेस और बीजेपी अध्यक्ष के गुणा भाग में जुट गई है. हरिद्वार में जिला पंयायत सदस्यों की 44 सीटे है, जिसमें बीजेपी को 14, कांग्रेस को 8 और बसपा को भी 8 ही मिली है. बाकी सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.

4- 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को मिला मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवॉर्ड, CM धामी ने दी बधाई

राजधानी दिल्ली में आयोजित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (स्पेशल मेंशन) पुरस्कार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ये पुरस्कार ग्रहण किया.

5- जल जीवन मिशन योजना की अजय भट्ट ने ली बैठक, ₹929 करोड़ की 510 पेयजल योजनाएं

हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जल जीवन मिशन योजना के तहत चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान अजय भट्ट ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. भट्ट ने कहा कि नैनीताल जिले में ₹929 करोड़ से यह योजना चल रही है. जिसमें 510 पेयजल योजनाएं शामिल हैं.

6- सऊदी अरब में फंसे युवक ने भारत सरकार से मांगी मदद, वीडियो बनाकर बताई अपनी पीड़ा

कंडीसौड़ तहसील के भैंसकोटी गांव का रहना वाला शुभम बिष्ट सऊदी अरब में नौकरी करने गया था, लेकिन वहां पहुंचने पर काम करने के बाद भी होटल मालिक ने शुभम बिष्ट को सैलरी नहीं दी. ऐसे में शुभम अब घर आना चाहता है, लेकिन होटल मालिक शुभम बिष्ट को अनापति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं दे रहा है, जिस कारण शुभम बिष्ट वहीं पर कैद होकर रह गया है.

7- हरिद्वार पंचायत चुनाव: नतीजों पर स्थिति साफ नहीं, आंकड़ों में बीजेपी आगे

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. हालांकि, अभी भी असमंजस की स्थिति है. इस स्थिति पर कोई अधिकारी सही जवाब देने को तैयार नहीं है. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल के अनुसार कुछ ही सीटों पर अब परिणाम आना बाकी है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार, भाजपा ने बढ़त बनाई है.

8- बागेश्वर में दुर्गा पूजा महोत्सव में लगी आग, रेस्टारेंट और एक दुकान चलकर राख

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. यहां सिलेंडर लीकेंज होने की वजह अस्थायी रेस्टारेंट में आग लग गई थी. ऐसे में फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

9- विरोध के बावजूद हरिद्वार व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न, प्रवीण शर्मा चुने गए अध्यक्ष

हरिद्वार में शहर व्यापार मंडल के भारी विरोध के बीच प्रदेश व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव में सिर्फ 912 मतदाता ही मतदान देने पहुंचे. प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महामंत्री विमल सक्सेना और कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता चुने गए.

10- SSB प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की पेंशन का मुद्दा, केंद्र सरकार के जवाब के बाद HC ने निस्तारित की याचिका

उत्तराखंड में एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की पेंशन की मांग पर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने याचिका निस्तारित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details