उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Haridwar Panchayat Election

देश की सुरक्षा के मोर्चे पर उत्तराखंड फिर अग्रणी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए CDS. हरिद्वार पंचायत चुनाव में पथरी शराब कांड के मुख्य आरोपी की पत्नी एक वोट से जीती. ऋषिकेश कर्णप्रयाग प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्री से मिले सतपाल महाराज, मांगा स्पेशल पैकेज. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 28, 2022, 9:00 PM IST

1- देश की सुरक्षा के मोर्चे पर उत्तराखंड फिर अग्रणी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए CDS

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान उत्तराखंड के गढ़वाल से ताल्लुक रखते हैं. इससे पहले भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत थे. नए सीडीएस अनिल चौहान को सीएम पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बधाई दी है.

2- अंकिता हत्याकांड: पुलकित के वनंत्रा रिजॉर्ट पर लगना था बड़े लोगों को जमावड़ा, इन तारीखों पर थी बुकिंग

अगर वनंत्रा रिजॉर्ट की रिस्पेशनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या नहीं होती तो, पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में एक बड़ा कार्यक्रम होने वाला था. जिसमें 22 बड़े लोगों का जमावड़ा लगने वाला था. कार्यक्रम को लेकर 7 से 9 अक्टूबर का तारीख भी तय कर लिया गया था, लेकिन अंकिता हत्याकांड के बाद आयोजकों ने अपने हाथ खींच लिए.

3- हरिद्वार पंचायत चुनाव: पथरी शराब कांड के मुख्य आरोपी की पत्नी एक वोट से जीती

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. हरिद्वार जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी की पत्नी बबली ग्राम प्रधान बन गई है. बबली ने एक वोट से चुनाव में जीत हासिल की है. बबली फूलगढ़ ग्राम पंचायत से प्रत्याशी थी.

4- वनंत्रा रिजॉर्ट में हुई तोड़फोड़ पर SIT बोली- सभी सबूत सुरक्षित, पटवारी की भूमिका भी होगी जांच

अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजार्ट पर बुलडोजर चलाया गया था. जिसके बाद से रिजॉर्ट से सबूत मिटाने को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं. जिसको लेकर एसआईटी ने अपनी सफाई दी है. एसआईटी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो जानकारियां और वीडियो देखने को मिल रही है, वो काफी हद तक भ्रामक हैं.

5- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट को लेकर रेल मंत्री से मिले सतपाल महाराज, मांगा स्पेशल पैकेज

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना को लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने के साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी और कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल भी मौजूद थे.

6- पूर्व CM त्रिवेंद्र ने भी की राजस्व पुलिस को खत्म करने की मांग, पटवारी सिस्टम की ही भेंट चढ़ी थी अंकिता

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अब राजस्व पुलिस सिस्टम को खत्म करने की मांग उठाई है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई नई चौकी और थानों को खुलवाया था. आज के समय में राजस्व पुलिस से क्राइम को कंट्रोल कर पाना मुमकिन नहीं है.

7- अब केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु, तीर्थ पुरोहितों की मांग मानी गई

बुधवार को केदारनाथ धाम पहुंचे केदार मंदिर ने समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय की तीर्थ पुरोहितों के साथ तीखी बहस हुई. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने आम श्रद्धालुओं के केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाने पर रोक लगाए जाने का विरोध किया. हालांकि पहले तो अजेन्द्र अजय अपना फैसला पटलने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में तीर्थ पुरोहितों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें अपना निर्णय बदलना पड़ा और आम श्रद्धालुओं को केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाने की अनुमति दी गई.

8- अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपियों की पैरवी करने से वकीलों का इनकार, जमानत पर सुनवाई टली

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भास्कर की कोर्ट में पैरवी करने से कोटद्वार के वकीलों ने इनकार कर दिया है. जिसकी वजह से सभी आरोपियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हुई.

9- हाकम सिंह ने खोली वन विभाग की पोल! बिना संरक्षण सरकारी जमीनों पर कब्जा कैसे संभव?

यूकेएसएसएससी पेपर लीक में आरोपी नकल माफिया हाकम सिंह पर वैसे तो पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव पशु विहार की जमीन पर बने हाकम सिंह के अवैध रिजॉर्ट के तोड़ने की तैयारी भी जा रही है. लेकिन यहां सवाल यही खड़ा हो रहा है कि हाकम सिंह ने कैसे संरक्षित क्षेत्र की इतनी बड़ी जमीन पर कब्जा कियाऔर उसकी भनक विभाग तक को नहीं लगी.

10- रुद्रप्रयाग: 13 साल की नाबालिग से रेप का मामला, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 21 साल की सजा

घर में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप के मामले में कोर्ट ने दोषी को 21 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. पीड़िता दोषी के पड़ोस में रहती थी. मामला इसी साल जून का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details