उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand Latest News Today

अंकिता के पिता से CM धामी ने कहा न्याय जरूर मिलेगा. वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचकर SIT ने जुटाए सबूत, जल्द दाखिल की जाएगी चार्जशीट. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने मांगा JUSTICE FOR ANKITA. केंद्रीय मंत्री रेड्डी से मिले CM धामी, मानसखंड कॉरिडोर के साथ स्वदेश दर्शन और मिनी प्रसाद का प्रस्ताव रखा.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 27, 2022, 9:01 PM IST

1- अंकिता के पिता से CM धामी बोले- जरूर मिलेगा न्याय, MLA उमेश कुमार ने दी आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 27 सितंबर को अंकिता के पिता से फोन पर बात की और कहा अंकिता को न्याय जरूर मिलेगा. वहीं, हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अंकिता भंडारी के परिजनों को विधायक निधि से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी.

2- अंकिता मर्डर केस: वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचकर SIT ने जुटाए सबूत, जल्द दाखिल की जाएगी चार्जशीट

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी की जांच जारी है. एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी के साथ एसआईटी की टीम एक बार फिर वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची. वहीं, टीम मौके का मुआयना और साक्ष्य जुटाने के बाद अब एसआईटी की टीम रिजॉर्ट से हुई रवाना हो गई है.

3- केंद्रीय मंत्री रेड्डी से मिले CM धामी, मानसखंड कॉरिडोर के साथ स्वदेश दर्शन और मिनी प्रसाद का प्रस्ताव रखा

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. धामी ने मानसखंड कॉरिडोर को लेकर मंत्री जी किशन रेड्डी को जानकारीदी. इसके अलावा पर्यटन के जुड़े कई अन्य प्रोजेक्ट के बारे में भी उन्होंने पर्यटन मंत्री से चर्चा की.

4- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने मांगा JUSTICE FOR ANKITA, कसा तंज- 'BJP से बेटी बचाओ'

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटे पुलकित आर्य और उसके दो साथी आरोपी हैं. वहीं, विपक्ष लगातार बीजेपी पर अपराधियों को संरक्षण देने के नाम पर निशाना साध रहा है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस ने राहुल गांधी ने भी तंज कसा है.

5- सैन्यधाम के लिए 10 दिनों में 182 पेड़ों पर चलेगी आरी, समीक्षा बैठक में फैसला

राजधानी देहरादून के पुरकुल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम के लिए 182 पेड़ों को काटा जाना है. इसी को लेकर मंगवलवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

6- यौन शोषण के मामले में जसपुर कोतवाल निलंबित, पीड़िता ने डीजीपी को दिखाया था वीडियो

यौन शोषण के मामले में जसपुर कोतवाली के कोतवाल नप गए हैं. डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस मामले की जांच के निर्देश सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को दिए हैं.

7- विश्व पर्यटन दिवस पर उत्तरकाशी में लॉन्च हुआ V TOP सर्किट, कंडार देवता मंदिर तक शुरू हुई ट्रेकिंग

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों को ट्रेक जोड़ने के लिए जिला प्रशासन और होटल एसोसिएशन सहित पाटा, संग्राली और बगयाल गांव के ग्रामीणों ने ट्रेकिंग की शुरुआत की. इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने लोगों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

8- हरिद्वार-लक्सर में निकाली गई प्रभु श्रीराम की बारात, जमकर थिरके मदन कौशिक

इन दिनों पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम है. नवरात्री के मौके पर हरिद्वार में भी कई जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, आज धर्मनगरी में राम बारात निकाली गई. जिसमें विधायक मदन कौशिक भी शामिल हुए. इस दौरान मदन कौशिक अपने आपको बारात में थिरकने से रोक नहीं पाएं.

9- पंतनगर विवि पर दारोगा भर्ती परीक्षा की OMR शीट नष्ट करने का आरोप, पुलिस कड़ियां खोलने में जुटी

उत्तराखंड पुलिस अब दारोगा भर्ती 2015 में हुई अनियमितता को लेकर अब कड़ियां खोलने में जुटी है. वहीं, पंतनगर विश्वविद्यालय पर दारोगा भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट नष्ट करने का आरोप लगा है. मामले में पंतनगर यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

10- UKSSSC paper leak: हाकम सिंह का सांकरी रिजॉर्ट तोड़ने के लिए नहीं मिल रही JCB, डीएम से मांगी मदद

जेल में बंद यूकेएसएसएससी पेपर लीक के बड़े खिलाड़ी हाकम सिंह का सांकरी स्थित रिजॉर्ट तोड़ने की तैयारी गोविंद वन्य जीव विहार पार्क प्रशासन ने पूरी कर ली है. लेकिन पार्क प्रशासन की समस्या ये है कि मोरी से लेकर पुरोला तक कोई भी जेसीबी मालिक हाकम सिंह का रिजॉर्ट तोड़ने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में पार्क प्रशासन ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details