उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Uttarakhand Latest News Today

Ankita Bhandari Murder Case में गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिजॉर्ट मालिक ही निकला हत्यारा. विधानसभा भर्ती और अंकिता भंडारी मर्डर केस में हरीश रावत व गोदियाल ने दी प्रतिक्रिया. सरकार ने माना विस में नियम विरुद्ध हुई भर्तियां, फिर भी कैबिनेट मंत्री को दी क्लीनचिट. PCC से इस्तीफे का दौर जारी, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट ने भी किया रिजाइन. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 23, 2022, 9:00 PM IST

1- Ankita Bhandari Murder Case: गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिजॉर्ट मालिक ही निकला हत्यारा, जानिए कब-क्या हुआ?

पौड़ी के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भंडारी हत्या मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि जिन वनंत्रा रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी उसी के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता की हत्या की है. बता दें कि, पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है.

2- विधानसभा भर्ती और अंकिता भंडारी मर्डर केस में हरीश रावत व गोदियाल ने दी प्रतिक्रिया

विधानसभा भर्ती घोटाले में 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त करने के मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. पौड़ी पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को एक्शन लेना ही था तो उन लोगों पर लिया जाना चाहिए था, जिन्होंने ये नियुक्तियां करवाई थीं. तो वहीं, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि सरकार इस प्रकरण में अपने मंत्रियों को बचाने में लगी हुई है.

3- गजब! सरकार ने माना विस में नियम विरुद्ध हुई भर्तियां, फिर भी कैबिनेट मंत्री को दी क्लीनचिट

उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई सभी भर्तियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नियम विरुद्ध मानते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है, लेकिन मजे की बात ये है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को क्लीन चिट दी है.

4- PCC से इस्तीफे का दौर जारी, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट ने भी किया रिजाइन

इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस में विधायक, नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस्तीफा देने का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में आज चमोली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने पीसीसी से इस्तीफा दे दिया.

5- अंकिता हत्याकांड के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, DM ने पटवारी को किया निलंबित

अंकिता हत्याकांड से नाराज विभिन्न सामाजिक संगठन, दल और आम लोगों ने पौड़ी डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर डीएम ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है.

6- हरिद्वार: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 60 हजार जुर्माना

हरिद्वार की एडीजे विशेष जज पॉक्सो न्यायाधीश अंजली नौलियाल 17 साल की नाबालि के साथ हुए दुष्कर्म मामले में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने दोषी को 20 साल की कठोर सजा सुनाई है. साथ ही ₹60 हजार जुर्माना लगाया है.

7- उत्तराखंड सहकारी संघ ने साल भर में किया 562 करोड़ का करोबार, 4.49 करोड़ का कमाया प्रॉफिट
उत्तराखंड सहकारी संघ लगातार अपने व्यापार को बढ़ा रहा है. यही कारण है कि उत्तराखंड सहकारी संघ अब अपना कारोबार 562 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000 करोड़ तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है. सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर विचार किया.

8- उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की CBI जांच की मांग, कांग्रेस और बेरोजगार युवाओं ने निकाली रैली

उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर युवाओं में रोष देखने को मिल रहा है. युवा इन घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. आज खटीमा में युवाओं को जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. जिन्हें कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने अपना समर्थन दिया.

9- देहरादून रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के टिकट फ्री, बिना कूपन के स्टेडियम में NO Entry, जानिए वजह

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत मैच हो रहा है. आयोजकों ने इंडिया लीजेंड्स के मैच को छोड़कर बाकी मैच की एंट्री फ्री कर दी है, लेकिन स्टेडियम में जाने से पहले दर्शकों को गेट पर कूपन लेना होगा. आयोजकों की मानें तो कूपन की अनिवार्यता से व्यवस्था बनी रहेगी.

10- आदमखोर घोषित वन्यजीवों के लिए कम पड़ जाएंगे रेस्क्यू सेंटर, इंसानों पर बढ़ते हमले चिंताजनक

इंसानों पर वन्यजीवों के हमलों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अब मैन ईटर यानी आदमखोर घोषित होने वाले जंगली जानवरों की संख्या भी बढ़ रही है. स्थिति यह है कि राज्य में ऐसे जानवरों को रखने के लिए बनाए गए रेस्क्यू सेंटर में भी जगह कम पड़ती हुई दिखाई देने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details