उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड राजनीतिक खबर

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती हुए ब्रह्मलीन, CM धामी सहित संतों ने जताया दुख. रुद्रपुर में टैंक में दम घुटने से 6 मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, हालत गंभीर. हरिद्वार जहरीली शराब कांड मामले पर यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा. धारचूला आपदा प्रभावितों से मिले CM धामी, हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 11, 2022, 9:01 PM IST

1- शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती हुए ब्रह्मलीन, CM धामी सहित संतों ने जताया दुख
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती 99 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गए. जिसके बाद से देशभर के साथ हरिद्वार के संत समाज में शोक की लहर है. शंकराचार्य के निधन होने पर संत समाज ने इसे सनातन धर्म की बड़ी क्षति बताया है.

2- रुद्रपुर: टैंक में दम घुटने से 6 मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, हालत गंभीर
पंतनगर में फैक्ट्री के टैंक की सफाई करने के दौरान आधा दर्जन मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई. मजदूरों को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थित गंभीर बनी हुई है.

3- हरिद्वार जहरीली शराब कांड मामले पर यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा
यशपाल आर्य ने हरिद्वार जहरीली शराब कांड पर धामी सरकार को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार शराब तस्करी को बढ़ावा दे रही है, अगर ऐसा नहीं होता तो अब तक हुए तमाम मामलों के बाद भी शराब तस्करों पर कब की कार्रवाई हो जाती.

4- धारचूला आपदा प्रभावितों से मिले CM धामी, हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया
सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के धारचूला में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बादल फटने से जहां नेपाल में कई मकान ध्वस्त हो गए हैं और कई लोगों की लापता होने की सूचना है. वहीं पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भी (Cloud burst in Pithoragarh) बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया.

5- हरिद्वार: नगर निगम का टॉयलेट बना शराब का 'अड्डा', देखें वीडियो
हरिद्वार में नगर निगम के शौचालय शराब तस्करों का अड्डा बन गये हैं. पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में ऐसे ही एक शौचालय से काफी मात्रा में शराब पकड़ी है. साथ ही यहां कई शराब की पेटियां भी बरामद की गई हैं.

6- उत्तराखंड पुलिस में बनेगा एडिशनल SI का नया पद, CM धामी ने ग्रेड-पे की समस्या का निकाला हल
उत्तराखंड पुलिस विभाग ने लंबे समय से चली आ रही 4600 ग्रेड-पे की मांग का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल निकाल लिया है. सीएम धामी के आदेश के बाद पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश भी जारी कर दिये गए हैं.

7- उत्तराखंड में मिले 10 नए संक्रमित, 6 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 10 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 279 हो गई है. वहीं, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

8- 30% आरक्षण की मैं अधिकारी, क्या बनके रहूंगी सिर्फ घस्यारी! सड़कों पर उतरीं प्रदेशभर की महिलाएं
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा (UKPSC Exam) में उत्तराखंड की महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण पर रोक के खिलाफ आंदोलन तेज हो गया. आज ऋषिकेश में महिला अभ्यर्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने 'पहाड़ों से निकली है बयार, बेटियां मांगे अपने अधिकार' और '30% आरक्षण की मैं अधिकारी, क्या बनके रहूंगी सिर्फ घस्यारी!' जैसे नारे लगाए.

9- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में काम रहा था फरार इकबाल, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दबोचा
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की कार्यदायी संस्था मेघा कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कंपनी ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के शातिर इकबाल खान को काम पर रखा था. इतना ही नहीं आरोपी फोरमैन पद पर तैनात था. जो कई सालों से फरार था. अब जम्मू-कश्मीर की पुलिस उसे पकड़कर (JK Police arrest worker from Rudraprayag) ले गई है. अब संबंधित कंपनी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

10- जहरीली शराब कांड के बाद एक्टिव हुई उत्तराखंड पुलिस, शराब माफियाओं की तोड़ी कमर
हरिद्वार जहरीली शराब कांड के बाद अन्य जिलों में एक्टिव हो गई है. रुद्रपुर में भी कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें ताबतोड़ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, लक्सर कोतवाली पुलिस ने भी 90 लीटर कच्ची शराब के साथ 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details