उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - 7500 crore investment in Uttarakhand

जल्द शासन के पास होगी उत्तराखंड सहकारिता बैंक घोटाले की जांच रिपोर्ट, दोषियों के खिलाफ होगा एक्शन. उत्तराखंड में हुआ 7500 करोड़ का निवेश, CM ने दिया रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म का मंत्र. व्यापम घोटाले में ब्लैकलिस्टेड कंपनी से कराई वन दारोगा परीक्षा, रडार पर संतोष बडोनी सहित 5 अधिकारी. सुस्त स्मार्ट सिटी कार्यों पर नाराज हुए BJP MLA खजान दास, अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 9:00 PM IST

1- जल्द शासन के पास होगी उत्तराखंड सहकारिता बैंक घोटाले की जांच रिपोर्ट, दोषियों के खिलाफ होगा एक्शन!

उत्तराखंड सहकारी बैंक घोटाले की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपने की तैयारी की जा रही है. देहरादून और पिथौरागढ़ जिले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उधमसिंह नगर जिले की जांच रिपोर्ट भी जल्द सरकार को मिलने वाली है. इसके बाद सरकार की ओर से दोषियों के खिलाफ एक्शन देखने को मिल सकता है.

2- उत्तराखंड में हुआ 7,500 करोड़ का निवेश, CM ने दिया 'रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म' का मंत्र

उत्तराखंड में बंपर निवेश हुआ है. देहरादून में आयोजित निवेशक सम्मान समारोह में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड योग, आध्यात्म और आयुष की भूमि है. वहीं ये अब उद्योग की भूमि भी बन रही है. देशभर से लोग यहां आना चाहते हैं. जनवरी 2020 से लेकर अबतक प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपए का निवेश आया और ये एक बड़ी उपलब्धि है.

3- व्यापम घोटाले में ब्लैकलिस्टेड कंपनी से कराई वन दारोगा परीक्षा, रडार पर संतोष बडोनी सहित 5 अधिकारी

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी समेत पांच अधिकारियों की उच्च स्तरीय जांच हो सकती है. आयोग ने व्यापम घोटाले में ब्लैक लिस्टेड कंपनी को वन दारोगा ऑनलाइन परीक्षा कराने का जिम्मा दिया था.

4- सुस्त स्मार्ट सिटी कार्यों पर नाराज हुए BJP MLA खजान दास, अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना

देहरादून स्मार्ट सिटी के काम से नाराज भाजपा विधायक खजान दास ने धरना देने की चेतावनी दी है. खजान दास ने 25 सितंबर से अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की बात कही है. वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने सरकार से कुछ और समय मांगा है, क्योंकि बरसात के चलते सड़कों पर पैचवर्क का कार्य नहीं किया जा सकता है.

5- पूर्व IAS रामविलास की पत्नी कुसुम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी विजिलेंस, भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव के खिलाफ विजिलेंस चार्जशीट दाखिल करेगी. इसके अलावा विजिलेंस की पकड़ से फरार चल रही आरोपी कुसुम यादव को भगोड़ा घोषित किया जा सकता है. कुसुम शुरू से ही जांच में सहयोग करने विजिलेंस के समक्ष नहीं पहुंच रही हैं.

6- रुड़की: शंकरपुरी गांव में डेंगू का कहर, 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक महिला की मौत

रुड़की के शंकरपुरी में 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. बता दें कि शंकरपुरी गांव में एक महीने से ज्यादा वक्त से भी बुखार का प्रकोप बना हुआ है. तीन दिन पहले 100 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया था. जिसमें 50 लोगों की रिपोर्ट आई है. इन लोगों में 35 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

7- उत्तराखंड में भू कानून समिति की संस्तुतियों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कही ये बात

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर बनाई गई कमेटी सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है, लेकिन कांग्रेस समिति के इस रिपोर्ट को लेकर संतुष्ट नहीं है. कांग्रेस ने समिति की संस्तुतियों पर सवाल उठाते हुए कानून को लचीला बनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि अगर समिति की संस्तुतियां मान ली जाएं तो उत्तराखंड में जमीन खरीदना और सरल होगा.

8- कोरोना का कहर! उत्तराखंड में मिले 49 नए संक्रमित, एक की मौत, 91 स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 49 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 341 हो गई है. वहीं, 91 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

9- HNB केंद्रीय विवि का नया कारनामाः बिना कॉपी चेक किए दे दिए जीरो नंबर, RTI में खुलासा

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में बिना कॉपी चेक किए जीरो नंबर देने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा छात्र द्वारा मांगी गई आरटीआई से हुआ है. छात्रों ने विवि से अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने ऐसे प्रोफेसरों पर कार्रवाई की मांग की है.

10- उत्तराखंड में पैर पसार रहा लंपी वायरस, 8 हजार से ज्यादा मवेशी संक्रमित!

उत्तराखंड के मैदानी जिलों के बाद अब पहाड़ी जिलों में भी लंपी वायरस पैर पसार रहा है. इस संक्रमण की चपेट में 8000 से ज्यादा मवेशी आ चुके हैं. जबकि, 150 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में पशुपालन विभाग ने प्रदेश भर में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details