उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उतराखंड की 10 बड़ी खबरें

टनकपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन, CM धामी ने जनता को दी ये सौगातें. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छठे ग्रेड-पे मामले में सरकार को झटका, HC ने सिंगल बेंच के आदेश को रखा बरकरार. BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान. हरिद्वार पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरेगी कांग्रेस, 16 सदस्यीय कमेटी का गठन. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 31, 2022, 9:00 PM IST

1- टनकपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन, CM धामी ने जनता को दी ये सौगातें

टनकपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय हमारे जिलाधिकारी और देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार समन्वय करेगा. ऐसे में लोगों को देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

2- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छठे ग्रेड-पे मामले में सरकार को झटका, HC ने सिंगल बेंच के आदेश को रखा बरकरार

नैनीताल हाईकोर्ट में आज दो अलग-अलग मामलों में सुनवाई हुई. पहला मामला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छठे ग्रेड पे से जुड़ा रहा. जिसमें हाईकोर्ट ने एकलपीठ के आदेश को बरकरार रखा है. दूसरे मामला देहरादून में नदियों, तालाबों एवं नालों पर अतिक्रमण को लेकर था. जिसमें हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जांच के आदेश दिए हैं.

3- BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान, क्या गिरेगा कोई विकेट?

उत्तराखंड में नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर जिस तरह से तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम आ रहे हैं, उसके बाद माना जा रहा है कि भाजपा हाईकमान जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला कर सकता है. उधर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी फिलहाल उत्तराखंड में नहीं हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भाजपा हाईकमान भी बैक डोर भर्ती मामले में डैमेज कंट्रोल को लेकर रणनीति बना रही है.

4- उत्तराखंड में नए जिले बनाने का मुद्दा फिर गर्माया, CM धामी ने कही ये बड़ी बात, हरदा ने बताया शिगूफा

उत्तराखंड में एक बार फिर से नए जिलों के गठन का मुद्दा गरमाने लगा है. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी कोटद्वार को नया जिला बनाने की मांग कर चुकी हैं. ऐसे में अब सरकार के ऊपर भी दबाव बढ़ गया है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब इस मसले पर जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कुछ नया निर्णय लेने के बारे में कह रहे है.

5- हरिद्वार पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरेगी कांग्रेस, 16 सदस्यीय कमेटी का गठन

उत्तराखंड कांग्रेस ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जिसमें कई दिग्गजों के नाम हैं. बता दें कि मतदान 26 सितंबर को होगा. जबकि, 29 सितंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.

6- उत्तराखंड में मिले 61 नए कोरोना संक्रमित, दो मरीजों की मौत, 165 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 495 हो गई है. जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 165 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

7- 'नौकर हो...नौकर रहो, शाम तक करा दूंगा ट्रांसफर', अधिकारी को BJP नेता की धमकी

उत्तराखडं में बीजेपी नेताओं पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. बीजेपी के छोटे-माटे नेता भी अधिकारियों को कुछ नहीं समझ रहे हैं और शाम तक ट्रांसफर कराने की धमकी तक दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है, जहां खुद को बीजेपी नेता बताते हुए एक व्यक्ति ने लेखपाल को ट्रांसफर की धमकी दी.

8- BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का चमोली दौरा, कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का चमोली में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तो कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कानून बनाएगी. साथ ही कहा कि जब से प्रदेश बना तब से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठते रहे हैं.

9- हरिद्वार के गीता भवन में दिखा बप्पा का जीवंत रूप, पलक झपकाते और सूंड हिलाते दिखें विघ्नहर्ता

देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरिद्वार और रामनगर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं, हरिद्वार के गीता भवन में गणपति पलक झपकते और उनका सूंड हिलाते नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

10- उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में टूटेगा कहर? 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को काफी एहतियात बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details