उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - गंगोत्री नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी

38 साल बाद पंचतत्व में विलीन सियाचिन के हीरो चंद्रशेखर हरबोला, बेटियों ने दी मुखाग्नि. CM धामी ने लॉन्च की अग्निपथ योजना, 19 अगस्त को कोटद्वार में भर्ती रैली. गंगोत्री नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी, मलबा आने से धरासू के पास सड़क बाधित. अदम्य साहस के लिए पिथौरागढ़ के देवेश जोशी सम्मानित, राष्ट्रपति से मिला गैलेंट्री अवॉर्ड. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 17, 2022, 9:00 PM IST

1- एनडी तिवारी की राह पर तो नहीं चल रहे CM धामी, हरिद्वार से क्यों हैं इतने खफा
उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार से कुछ खफा हैं. ये सवाल कई कारणों से किया जा रहा है. क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूर्व की एनडी तिवारी की राह पर चल रहे हैं. क्योंकि उन्होंने भी अपनी सरकार में हरिद्वार को पराया कर दिया है.

2- 38 साल बाद पंचतत्व में विलीन सियाचिन के हीरो चंद्रशेखर हरबोला, बेटियों ने दी मुखाग्नि
शहादत के 38 साल बाद सियाचिन के हीरो चंद्रशेखर हरबोला का पूरे रीति-रिवाज और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हल्द्वानी के चित्रशिला घाट में शहीद लांसनायक चंद्रशेखर हरबोला का अंतिम संस्कार किया गया. दोनों बेटियों कविता और बबीता ने पिता को मुखाग्नि दी.

3- CM धामी ने लॉन्च की अग्निपथ योजना, 19 अगस्त को कोटद्वार में भर्ती रैली
सीएम धामी ने कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पौड़ी जिले के कई विधायक मौजूद रहे. इसके बाद सीएम धामी ने अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया. 19 अगस्त से कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में भर्ती रैली शुरू की जाएगी.

4- गंगोत्री नेशनल हाईवे पर दरकी पहाड़ी, मलबा आने से धरासू के पास सड़क बाधित
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार शाम को यमुनोत्री गंगोत्री नेशनल हाईवे पर धरासू के पास भारी भूस्खलन हुआ. भूस्खलन के कारण हाईवे बाधित हो गया है. पहाड़ी दरकने का वीडियो भी सामने आया है. जिस वक्त पहाड़ी से भूस्खलन हुआ, उस वहां से कोई गुजर नहीं रहा था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

5- तो क्या इतिहास बन जाएगा उत्तराखंड का जोशीमठ, अस्तित्व बचाने में जुटे वैज्ञानिक
जोशीमठ शहर में लगातार हो रहे भू धंसाव को लेकर चमोली जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर करते हुए शासन को पत्र लिखा है. जिसके बाद शासन ने एक टीम जोशीमठ शहर की जांच के लिए पहुंची है. इस टेक्निकल टीम में IIT रुड़की, ISRO, GSI, सर्वे ऑफ इंडिया और आपदा प्रबंधन के अधिकारी शामिल हैं.

6- अदम्य साहस के लिए पिथौरागढ़ के देवेश जोशी सम्मानित, राष्ट्रपति से मिला गैलेंट्री अवॉर्ड
पिथौरागढ़ के कैप्टन देवेश जोशी को झारखंड के देवघर रोपवे के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रॉली में फंसे पर्यटकों को बचाने के लिए शौर्य पुरस्कार दिया गया है. 15 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें बधाई दी है.

7- उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में मनाया गया बटर फेस्टिवल, खेली गई मक्खन की होली
उत्तरकाशी जिले के दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन ग्रामीण महिलाएं और पुरुषों ने मक्खन और मठ्ठे की होली खेली, जिस वजह से इसे बटर फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है.

8- सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण मामले पर HC में सुनवाई, 22 अगस्त तक पेड़ काटने पर लगी रोक
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण मामले पर सुनवाई करते हुए 22 अगस्त तक पेड़ों के कटान पर रोक लगा दी है. 22 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी.

9- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 216 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, 241 हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 216 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 241 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 941 हो गई है. बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

10- बेस्ट पुलिसिंग में हल्द्वानी कोतवाली को मिला अवॉर्ड, DGP ने पुलिसकर्मियों की थपथपाई पीठ
हल्द्वानी कोतवाली थाना प्रदेश में अव्वल चुना गया है. हल्द्वानी कोतवाली ने कई मानकों को पूरा करते हुए ये खिताब अपने नाम किया है. इसके लिए कोतवाली के इंस्पेक्टर को इसके लिए पुरस्कृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details