उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा. UKSSSC पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह गिरफ्तार. गोरखा शौर्य की निशानी है देहरादून का खलंगा स्मारक, अंग्रेजों ने करवाया था निर्माण. उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान की धूम, पहाड़ से मैदान तक बही देशभक्ति की बयार. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 14, 2022, 9:01 PM IST

1- हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, हरीश रावत ने BJP पर साधा निशाना

हरिद्वार ग्रामीण में आज कांग्रेस ने भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें हरीश रावत ने हिस्सा लिया. इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी पर हमला बोला.

2- UKSSSC पेपर लीक मामले में चर्चित हाकम सिंह गिरफ्तार, यूपी से भी जुड़े हैं तार, जल्द हो सकती है और गिरफ्तारी

उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को हिमाचल बॉर्डर से अरेस्ट किया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में हाकम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है.

3- UKSSSC पेपर लीक मामला, कांग्रेस ने की HC के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग

कांग्रेस ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक में हुई धांधली की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग उठाई है. कांग्रेस का कहना है कि हाकम सिंह की तस्वीरें सीएम पुष्कर धामी से लेकर बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ नजर आ रही है. ऐसे में जांच प्रभावित हो सकती है.

4- गोरखा शौर्य की निशानी है देहरादून का खलंगा स्मारक, अंग्रेजों ने करवाया था निर्माण

जंग के मैदान में गोरखा सैनिकों ने हमेशा शौर्य गाथा लिखी है. जिसकी सबसे बड़ी मिसाल देहरादून के खलंगा युद्ध को माना जाता है. अंग्रेजों के खिलाफ गोरखा सैनिकों की बहादुरी को याद दिलाता ये स्‍मारक आज 200 साल बाद भी याद दिला रहा है.

5- भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में शामिल हुए यशपाल आर्य, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

कालाढूंगी में कांग्रेस ने भारत जोड़ों यात्रा निकाली, जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर फूट डालो और राज करो की नीति के तहत काम करने का आरोप लगाया.

6- उत्तराखंड में मिले 109 नए कोरोना संक्रमित, एक की मौत, 105 हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 109 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1,219 हो गई है. वहीं, 105 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई.

7- स्‍वतंत्रता द‍िवस के मौके पर दून पुलिस ने तैयार किया रूट प्लान, जारी की एडवाइजरी

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की वजह दून पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.

8- स्वतंत्रता सेनानी स्वराज राणा का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले स्वतंत्रता सेनानी स्वराज राणा का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है. वहीं, लक्सर में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

9- उत्तराखंड में हर घर तिरंगा अभियान की धूम, पहाड़ से मैदान तक बही देशभक्ति की बयार

प्रदेश के अलग अलग जिलों में हर घर तिरंगा अभियान जोर-शोर से चल रहा. इसी कड़ी में आज देहरादून में रिक्शा चालकों ने तिरंगा रैली निकाली.साथ ही दून पुलिस ने इस मौके पर बाइक रैली निकाली. हरिद्वार में भी साधु-संतों ने रैली निकालकर आजादी का महत्व बताया.

10- पौड़ी में ओबीसी सर्वेक्षण की सुस्त चाल, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

पौड़ी जिले में ओबीसी सर्वेक्षण एवं सत्यापन बेहद धीमी गति से चल रहा है. जिले की 1173 ग्राम पंचायतों के 8,245 गांवों में ओबीसी सत्यापन किया जाना है. वहीं, सर्वे के धीमी गति को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को फटकार लगाई और सभी बीडीओ को दो दिनों के भीतर पूरा सत्यापन करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details