उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड अपडेट न्यूज

उत्तराखंड में मिले 331 नए संक्रमित, 1 की मौत. UKSSSC पेपर लीक मामले में चेयरमैन एस राजू ने दिया इस्तीफा. उत्तराखंड के हर जिले में बनेंगे संस्कृत ग्राम. उत्तरकाशी से नंगे पैर मां भद्रकाली की डोली लेकर केदारनाथ पहुंचे ग्रामीण. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 5, 2022, 9:01 PM IST

1- चिंताजनक! उत्तराखंड में मिले 331 नए संक्रमित, 1 की मौत, 237 हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 331 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1,835 हो गई है. वहीं, 237 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है.

2- चीन तक दिखेगा 'हर घर तिरंगा' अभियान का असर, माणा से लेकर केदार तक लहराएगा ध्वज

'हर घर तिरंगा' अभियान का असर भारत-चीन बॉर्डर तक भी दिखेगा. दरअसल, चीन बॉर्डर से लगे देश के अंतिम गांव माणा तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट खुद सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वहीं, केदारनाथ धाम में भी तिरंगा शान से लहराएगा.

3- UKSSSC पेपर लीक: चेयरमैन एस राजू का इस्तीफा, बड़े खुलासे की ओर STF

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के चेयरमैन एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है. पेपर लीक मामले के बाद लगातार आयोग पर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद आज उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है.

4- उत्तराखंड के हर जिले में बनेंगे 'संस्कृत ग्राम', वेद-पुराण का भी मिलेगा ज्ञान

संस्कृत को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार उत्तराखंड के हर जिले में 'संस्कृत ग्राम' बनाने जा रही है. संस्कृत ग्राम' में वेद-पुराणों का ज्ञान मिलेगा.

5- रानीखेत के पास सौनी में बना देश का पहला हिमालयन मसाला गार्डन, उगाए जा रहे 30 प्रजातियों के स्पाइस

रानीखेत के सौनी में नवनिर्मित देश का पहला हिमालयन स्पाइस गार्डन अस्तित्व में आ गया है. इस मसाला गार्डन का उद्घाटन प्रसिद्ध इतिहासकार और पद्मश्री शेखर पाठक ने किया. गार्डन में 30 प्रजातियों के मसाले के पौधे हैं.

6- उत्तरकाशी से नंगे पैर मां भद्रकाली की डोली लेकर केदारनाथ पहुंचे ग्रामीण, दिखा अद्भुत समागम

बाबा केदार के दर पर इंसानों के अलावा देवी-देवताओं की भी आस्था नजर आती है. यही वजह है कि हर साल उत्तराखंड के अनेक हिस्सों से देव डोलियां केदारनाथ पहुंचती है. इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले के बड़कोट से मां भद्रकाली की डोली केदारनाथ पहुंची.

7- पौड़ी में 8 से 12 अगस्त तक होगा अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण, डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में आगामी 8 से 12 अगस्त तक अन्य पिछड़ा वर्ग का सर्वेक्षण किया जाएगा. सर्वेक्षण को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की और साफ निर्देश दिए हैं कि इस मामले में किसी भी तरह की हालाहवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

8- देहरादून में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, 'सिस्टम की लाचारी' में कैसे होगा प्रभावी नियंत्रण

देहरादून में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य महकमा और नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए लार्वा साइट और इंसेक्टिसाइड का छिड़काव और फॉगिंग अभियान चला रही है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सभी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं.

9- FDA ने देहरादून के बाजारों में की छापेमारी, 20 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे

त्योहारी सीजन में मिलावटखोर ज्यादा सक्रिया हो जाते हैं. ऐसे में FDA ने आज देहरादून के अलग-अलग बाजारों में छापेमारी की. इस दौरान 20 दालों सैंपल लिये गये. जिन्हें टेस्टिंग के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया है.

10- पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी का मिला समय, युवाओं की मांग हुई पूरी

उत्तराखंड में आखिरकार युवाओं की उस मांग को लोक सेवा आयोग ने मांग लिया है कि जिसके लिए युवा पिछले काफी समय से गुहार लगा रहे थे. उत्तराखंड में पीसीएस की प्री परीक्षा न दे पाने वाले 149 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में अप्लाई करने का समय मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details