उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

टला बड़ा हादसा! हरिद्वार आ रही महाराष्ट्र के यात्रियों की बस पलटी, 21 घायल. धरती के भगवान बने हैवान! डॉक्टरों पर प्रसूता संग मारपीट का आरोप, नवजात की मौत. उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न, 67 विधायकों ने किया मतदान, विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए बैलेट बॉक्स. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 9pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 18, 2022, 9:01 PM IST

1- टला बड़ा हादसा! हरिद्वार आ रही महाराष्ट्र के यात्रियों की बस पलटी, 21 घायल
केदारनाथ से हरिद्वार जा रही महाराष्ट्र के यात्रियों की बस कौड़ियाला के समीप पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 2 बच्चे समेत 33 यात्री सवार थे. घटना में 21 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2- धरती के भगवान बने हैवान! डॉक्टरों पर प्रसूता संग मारपीट का आरोप, नवजात की मौत
धामी सरकार के दावों पर कोई और नहीं, बल्कि सरकारी हॉस्पिटलों के डॉक्टर ही पतीला लगाने में लगे हुए हैं. जिन सरकारी हॉस्पिटल में सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दंभ भरती है, वहां के डॉक्टरों पर प्रसूता से मारपीट करने का आरोप लगा है. मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का है.

3- उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न, 67 विधायकों ने किया मतदान, विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए बैलेट बॉक्स
भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव में मतदान संपन्न हो गए हैं. वहीं, उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव में 67 विधायकों ने मतदान किया. देर शाम विशेष विमान से बैलेट बॉक्स दिल्ली भेजे दिए गए हैं. संसद और देश की विधानसभाओं में कुल 99.18 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब सबकी निगाहें 21 जुलाई पर टिकी हैं, जब नये राष्ट्रपति का ऐलान किया जाएगा.

4- उत्तराखंड में 20 साल में बाघों ने किया 40 इंसानों का शिकार, बाइक वालों से है खास दुश्मनी!
रामनगर के मोहान क्षेत्र में बाघ के आतंक के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष है. पिछले तीन महीने में बाघ 10 लोगों का शिकार कर चुका है लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक बाघ को पकड़ नहीं पाई है. एक आंकड़े के मुताबिक उत्तराखंड गठन के बाद से अभी तक 40 लोग बाघ का निवाला बन चुके हैं.

5- भारी बारिश के कारण मनेरी भाली पावर प्रोजेक्ट 12 दिनों से ठप, हुआ करोड़ों का नुकसान
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से विद्युत उत्पादन में दिक्कतें आ रही हैं. उत्तरकाशी जिले में मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना फेज-1 पिछले 12 दिनों से ठप पड़ी है. बारिश के कारण भागीरथी नदी में अत्यधिक गाद आ रही है, इस वजह से विद्युत उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

6- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 117 नए मरीज, एक्टिव केस 674
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 117 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 674 हो गई है. वहीं, 25 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

7- आर राजेश कुमार को मिली स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी, बनाए गए प्रभारी सचिव
देहरादून के पूर्व जिलाधिकारी आर राजेश कुमार को शासन की ओर से नई जिम्मेदारी दे दी गई है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है.

8- सिडकुल घोटाले की जांच पूरी, SIT जल्द ही शासन को सौंपेगी रिपोर्ट
उत्तराखंड के चर्चित सिडकुल घोटाले में कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. एसआईटी ने सिडकुल घोटाले से जुड़ी अपनी जांच पूरी कर ली है, जल्द ही एसआईटी शासन को रिपोर्ट सौंपेगी.

9- विकासनगर: हरबर्टपुर में 28 जून को हुई 8 लाख की चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
विकासनगर में पुलिस ने हरबर्टपुर में 28 जून को हुई 8 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी सुनार फरार चल रहा है.

10- फीकी पड़ी रेलवे ने की 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना, दिलचस्पी नहीं दिखा रहे लोग
भारतीय रेलवे ने स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरुआत की है. देहरादून रेलवे स्टेशन के लिए तो स्वयं सहायता समूह ने थोड़ी दिलचस्पी दिखाते हुए एक स्टॉल लगाया है. लेकिन हर्रावाला, डोईवाला, मोतीचूर और रायवाला जैसी स्टेशनों पर स्टॉल लगाने के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details