उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड राजनीतिक खबर

कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न. केदारनाथ में लगाया गया ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी. सीएम धामी ने उत्तराखंड में किया नई शिक्षा नीति का आगाज. बारिश से हाहाकार के बीच NDRF की 6 टीमें तैनात, रेस्क्यू के लिए दो हेलीकॉप्टर भी तैयार. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 102 नए संक्रमित, 52 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 372. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 12, 2022, 9:01 PM IST

1- कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट

चारधाम यात्रा के बाद अब कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही उत्तराखंड सरकार यू-टर्न लेती नजर आ रही है. बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर पहली बार अनिवार्य रजिस्ट्रेशन की घोषणा की गई थी. लेकिन, अब सरकार ने यू-टर्न लेते हुए फिलहाल कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी है.

2- केदारनाथ में लगाया गया ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

कभी-कभी बारिश की वजह से केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए जिला प्रशासन के प्रयास से केदारनाथ में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम स्थापित किया गया है, ताकि उन्होंने मौसम की पल-पल की जानकारी मिल सके.

3- सीएम धामी ने उत्तराखंड में किया नई शिक्षा नीति का आगाज, देश का बना पहला राज्य

उत्तराखंड में 12 जुलाई यानी आज से नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है. इसके साथ ही उत्तराखंड एनईपी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. शिक्षा महानिदेशालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बालवाटिकाओं का उद्घाटन कर सूबे में नई शिक्षा नीति का विधिवत शुभारंभ किया.

4- संत बनने के लिए होने वाले इंटरव्यू पर बोले महंत रविंद्र पुरी, 'सिर्फ महामंडलेश्वर के लिए होगी परीक्षा'

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि संत प्रक्रिया हम केवल और केवल महामंडलेश्वर के लिए शिक्षा अनिवार्य करने जा रहे हैं, अन्य संतों के लिए नहीं.

5- बारिश से हाहाकार के बीच NDRF की 6 टीमें तैनात, रेस्क्यू के लिए दो हेलीकॉप्टर भी तैयार

उत्तराखंड में पहाड़ी नदी नाले बरसाती पानी से उफन रहे हैं और जिंदगी पटरी से उतर गई है. आपदा से निपटने के लिए 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ की छह टीमों को गढ़वाल, कुमाऊं में तैनात किया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में बचाव और राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.

6- CM धामी ने कांवड़ यात्रा के सफल संचालन का किया दावा, कल मुख्य सचिव की फाइनल बैठक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के सफल संचालन का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मॉनसून को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को राज्य के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

7- नीचे उफनती भागीरथी, ऊपर जर्जर ट्रॉली में मजबूर जिंदगी, देखिए उत्तरकाशी का VIDEO

स्यूणा गांव का पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीण भागीरथी नदी के ऊपर लगी ट्रॉली से आवागमन करने को मजबूर हैं. यह ट्रॉली काफी जर्जर हो चुकी है. इसकी रस्सियां भी काफी कमजोर हैं. ये किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रही है.

8- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 102 नए संक्रमित, 52 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 372

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 102 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 372 हो गई है. वहीं, 52 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

9- ढाबों पर नहीं कटेगी यात्रियों की जेब, बस की सीट पर ही मिलेगा खाना

उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों पर अब यात्रियों के जेब नहीं काटी जाएगी. अनुबंधित ढाबों पर यात्रियों से खाने के नाम पर जो मनमाने रेट वसूले जाते हैं, उस पर अब लगाम लगेगी. इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक नया प्लान तैयार किया है. वहीं यात्रियों को खाने-पीने की चीजें भी अब सीट पर ही मिलेगी.

10- उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने की कवायद तेज, शुरू होंगे फिल्म निर्माण से जुड़े कोर्स

प्रकृति ने पूरे उत्तराखंड पर भरपूर सौंदर्य लुटाया है. यही वजह है कि बॉलीवुड को यहां की वादियां बहुत भा रही हैं. उत्तराखंड में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. यही कारण है कि सरकार उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने पर विचार कर रही है, जिसको लेकर शासन स्तर पर प्रयास तेज कर दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details