उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड राजनीतिक खबर

BJP की अहम बैठक कल, CM धामी सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद. सुरकंडा देवी में देवघर जैसा हादसा होने से बचा, रोपवे ट्रॉलियों में लटके रहे टिहरी MLA सहित 70 लोग. भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी पैदल मार्ग अवरुद्ध, घांघरिया में रोके गए पर्यटक. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 46 नए संक्रमित, एक्टिव केस 343. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 10, 2022, 9:01 PM IST

1- BJP की अहम बैठक कल, CM धामी सहित वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद, दायित्वों को लेकर होगी चर्चा!

11 जुलाई को भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में दायित्वों को लेकर चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद उत्तराखंड में दायित्व का बंटवारा किया जा सकता है.

2- सुरकंडा देवी में देवघर जैसा हादसा होने से बचा, रोपवे ट्रॉलियों में लटके रहे टिहरी MLA सहित 70 लोग

तकनीकी खामियों के चलते सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा कुछ देर के लिए ठप हो गई. इस दौरान रोपवे ट्रॉलियों में करीब 70 लोग हवा में ही लटके रहे. ट्रॉली में सफर कर रहे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी.

3- भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी पैदल मार्ग अवरुद्ध, घांघरिया में रोके गए पर्यटक

उत्तराखंड में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नंदा देवी नेशनल पार्क का मार्ग बाधित हो गया. जिसकी वजह से प्रशासन ने पर्यटकों को घांघरिया में रोक दिया है.

4- उत्तराखंड में बारिश से हालात बेकाबू! ऋषिकेश में खतरे के निशान से 2 मीटर नीचे बह रही गंगा

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में भारी बारिश के चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर 338.48 मीटर तक पहुंच गया है. जबकि खतरे का निशान 340.50 मीटर है.

5- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 46 नए संक्रमित, एक्टिव केस 343

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 46 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 343 हो गई है. वहीं, 62 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

6- उत्तराखंड में 'बीज बम' अभियान की शुरुआत, मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने में मिलेगी मदद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को 'बीज बम अभियान सप्ताह' का शुभारंभ किया है. दरअसल, हिमालय पर्यापरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान 'जाड़ी' की ओर से बीज बम अभियान सप्ताह (9 जुलाई से 15 जुलाई) चलाया जा रहा है.

7- श्रीनगर: डांग क्षेत्र को धन सिंह रावत की सौगात, 23 लाख से बनेगी पार्क

श्रीनगर के डांग सिंदरी में 23 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया. दरअसल, डांग क्षेत्र के लोग इस क्षेत्र में पार्क बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे.

8- मरगदना स्कूल का नाम बदलने की मांग, शिक्षकों ने ऋतु खंडूड़ी को ज्ञापन सौंपा

मरगदना उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने मरगदना विद्यालय का नाम राधाबल्लभपुरम के नाम पर रखने की मांग की.

9- बदरीनाथ तप्त कुंड में मिली सूक्ष्म शैवाल की दुर्लभ प्रजाति, बायोडीजल बनाने में है सक्षम

गढ़वाल विश्वविद्यालय की शोध छात्रा प्रीति सिंह ने बदरीनाथ तप्त कुंड में सूक्ष्म शैवाल की खोज की है. प्रीति सिंह के मुताबिक, यह प्रजाति उत्तराखंड में पहली बार खोजी गई है. साथ ही बायोडीजल बनाने में सक्षम है. प्रीति सिंह गढ़वाल में पाए जाने वाले 100 से अधिक सूक्ष्म शैवालों की बायोडीजल उत्पादक क्षमता पर कार्य कर रही हैं.

10- बागेश्वर के कपकोट में अतिवृष्टि से आपदा जैसे हालात, कई पुलिया ध्वस्त, दर्जनों सड़कें बंद

अतिवृष्टि से कपकोट में हालात बेहाल हो गए हैं. बरसात के कारण यहां कई जगहों पर पुलिया ध्वस्त हो गई है. साथ ही दर्जनों सड़कें भी बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालातों को देखते हुए सांसद अजय टम्टा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने नुकसान की जानकारी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details